Breaking News

नवप्रवर्तन जनजागरूकता के अंतर्गत असंगठित क्षेत्र के नव प्रवर्तको ने अपने नवप्रवर्तन का किया प्रदर्शन

मीरजापुर। विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी परिषद उत्तर प्रदेश द्वारा जिलाधिकारी के अध्यक्षता मे संचालित जिला विज्ञान क्लब मिर्ज़ापुर के तत्वाधान मे नवप्रवर्तन जन जागरूकता के अंतर्गत असंगठित क्षेत्र के जुगाडू वैज्ञानिको की प्रदर्शनी का आयोजन किया गया।

इस प्रदर्शनी का उद्घाटन विद्यालय के प्रबंधक शुभेन्द्र कुमार, सुनील कुमार गुप्ता प्रबंधक आदर्श इंटर कॉलेज अदलहट, संजय सिंह प्रबंधक नवज्योति इंटर कालेज, नगर पालिका अध्यक्ष ओम प्रकाश केशरी एवं विशेषज्ञो के द्वारा किया गया।

विद्यालय के प्रधानाचार्य उदय प्रताप सिंह ने सभी प्रतिभागी एवं अतिथियों का स्वागत किया। जिला विज्ञान क्लब समन्यव सुशील कुमार पाण्डेय ने बताया की असंगठित क्षेत्र से तात्पर्य ऐसे जुगाडू लोगो से है जिन्होंने कभी विज्ञान न पढ़ा हो लेकिन उनकी सोच वैज्ञानिकता पूर्ण हो।इस वर्ग मे किसान, मजदूर, शिल्पकार, मैकैनिक आदि आते है।

कार्यक्रम मे विषय विशेषज्ञ के रूप मे डॉक्टर जे पी रॉय वैज्ञानिक,डॉक्टर सुनील कुमार गोयल, डॉक्टर आशीष एम लतारे एसोसिएट प्रोफेसर बी यच यू वाराणसी,डॉक्टर श्रवण कुमार असिस्टेंट प्रोफेसर रहे। विषय विशेषज्ञ डॉक्टर जय पी रॉय ने नवप्रवर्तन के विभिन्न चरण और इसकी प्रक्रिया का विश्लेषण, डॉक्टर यस के गोयल ने कृषि अभियांत्रिकी मे नवप्रवर्तनो का कृषि विकास मे योगदान, डॉक्टर श्रवण कुमार ने कृषि रोग परीक्षण मे नवाचार, डॉक्टर आशीष एम लतारे ने मृदा एवं जल की गुणवत्ता परीक्षण मे नवाचार पर अतिथि व्याख्यान दिया।

इस प्रदर्शनी मे मुन्ना मौर्य कोईरान बाजार ने लकड़ी के खिलौने मे नवप्रवर्तन, चन्दन यादव अहरौरा ने गोबर से उपली बनाने की मशीन,अखिलेश भुआन सिंह ने मिलेट्स की मिठाई,नमकीन आदि मे नवप्रवर्तन,बुधु राम ने जैविक खेती पर नवप्रवर्तन,दीपक मौर्य,,काव्या ने मोटर साइकिल के पंचर होने के बाद भी गाड़ी पर बैठकर जाने के जुगाण का मॉडल,चन्दन मौर्य का मिट्टी की बोतल बनाने की मशीन,नीलम देवी ने मजदूर मॉडल,मीरा देवी ने बवासीर की दवा ,सुभाष चंद सिह का सोलर से इट पकाने का नवप्रवर्तन,गुलाब चंद ने मिट्टी की मूर्ति बनाने का नवप्रवर्तन प्रस्तुत किया।इस कार्यक्रम मे ग्रास रुट लेवल के 25 एवं विभिन्न विद्यालयों के 90बाल इन्नोवेटर ने अपने मॉडल प्रस्तुत किया।इस कार्यक्रम मे लगभग 2000लोगो ने प्रतिभागिता किया।

समापन सत्र मे शुभेन्द्र कुमार प्रतिभागियों को पुरस्कृत किया। कार्यक्रम मे प्रथम स्थान पर चंदन मौर्य की मिट्टी की बोतल बनाने की मशीन ,द्वितीय स्थान पर नीलम देवी का मजदूर मित्र मॉडल,तृतीय स्थान पर चन्दन यादव की उपली बनाने की मशीन ,चौथे स्थान पर दीपक मौर्य की नाली साफ करने की मशीन,पांचवे स्थान पर सुबास चंद्र सिंह का सोलर इट फर्नीश,छटवे स्थान पर लक्सन धारी की बाइक, सातवे स्थान पर आर्यन प्रसाद,आठवे स्थान पर मीरा देवी की बवासीर की आुर्वेदिक दवा का नवप्रवर्तन चयनित किया गया।सभी प्रतिभागियों कोपुरस्कृत किया गया।प्रथम पुरस्कार प्राप्त प्रतिभागी को 8000 रुपये,द्वितीय पुरस्कार स्वरूप5000 रुपये,तृतीय पुरस्कार स्वरूप 3000 रुपये,तथा शेष पांच इन्नोवेटर को 2000 रुपये की धनराशि खाते मे भेजी जाएगी।शेष सभी प्रतिभागियों को प्रमाण पत्र एवं स्मृति चिन्ह प्रदान किय।

चन्दन मौर्य एवं रोहित मौर्य का मॉडल पटेंट करने के लिए चुना किया गया। कार्यक्रम का संचालन संजय श्रीवास्तव एवं शिव राम शर्मा ने किया। इस कार्यक्रम मे सत्यनारायण प्रसाद, भुवनेश्वर पाण्डेय, कमलेश पाण्डेय, जय प्रकाश बिंद, संदीप सिंह, वीरेंद्र कुमार, आशिष अग्रहरि, मनोज केशरी ने सहयोग किया।

About IBN NEWS

It's a online news channel.

Check Also

ब्रेकिंग न्यूज सांसद डिंपल यादव के जन्मोत्सव पर अयोध्या में पूर्व मंत्री पवन पांडे ने वितरण किया कंबल

अयोध्या ब्यूरो कामता शर्मा अयोध्या ,पूर्व मंत्री तेज नारायण पांडे पवन ने सांसद श्रीमती डिंपल …