मीरजापुर। वाराणसी शक्तिनगर मार्ग पर स्थित अहरौरा थाना के छातो लखनिया दरी मोड़ के पास तेज रफ्तार बाइक सवार युवक ने अनियंत्रित होकर डिवाइडर से टकराया जिससे बाइक सवार युवक गंभीर रूप से घायल हो गया।
प्राप्त जानकारी के अनुसार रविवार को रामपुर धोबहि थाना अदलहाट थाना निवासी राजू पुत्र राजनाथ (32) वर्ष, बाइक पर सवार होकर सोनभद्र से घर जा रहा था तभी अहरौरा थाना क्षेत्र के छातो में स्थित लखनिया दरी मोड़ के पास बाइक अनियंत्रित हो गई जिससे डिवाइडर से टकरा गए और युवक सड़क पर गिर गए। सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायल युवक को सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र अहरौरा पहूंचाया जहां पर चिकित्सकों ने प्राथमिक उपचार कर बेहतर इलाज के लिए वाराणसी ट्रामा सेंटर रेफर कर दिया गया।
पुलिस क्षतिग्रस्त बाइक को उठाकर थाने ले आई।