Breaking News

वन भूमि पर अनाधिकृत कब्जा किया गया बेदखल

अवैध कब्जाधारक से बेदखली की कार्यवाही में होने वाले व्यय की की जायेगी वसूली
मीरजापुर। जिलाधिकारी के निर्देश पर राजस्व व पुलिस प्रशासन द्वारा वन प्रभाग मीरजापुर अन्तर्गत चुनार रेंज के आरक्षित वन क्षेत्र गाटा संख्या-563/1मि0 रकबा 0.5 बिस्वा अहरौरा को वन क्षेत्र पर किए गए अनाधिकृत कब्जा को हटवाया गया। एसपी अभिनंदन, उप जिलाधिकारी चुनार राजेश वर्मा ने जानकारी देते हुये बताया कि चुनार रेंज के आरक्षित वन पर गाटा संख्या-563 1मि0 रकबा में रमाकान्त पुत्र शिवदस्सी निवासी बेलखरा थाना अहरौरा एवं विनोद कुमार पुत्र फूलचन्द निवासी कुखिया जंगल मोहाल थाना अहरौरा चुनार रेंज के आरक्षित वन क्षेत्र गाटा संख्या-173 रकबा 1.0 बिस्वा के द्वारा अवैध रूप से कब्जा किया गया था जिसके द्वारा उप जिला मजिस्ट्रेट न्यायालय के द्वारा उक्त दोनों अवैध कब्जा धारक को वन अधिकारी के रिपोर्ट के आधार पर नोटिस के आधार पर अवैध धारक को समय देकर अपना पक्ष रखने का अवसर प्रदान किया गया परन्तु उक्त पते पर कब्जाधारी के न मिलने के कारण नोटिस को कब्जा स्थल पर चस्पा किया गया।
नोटिस के अन्तर्गत निर्धारित अवधि तक अवैध कब्जाधारी या उसका कोई प्रतिनिधि कार्यालय में प्रस्तुत नही इसके उपरान्त दोबार पर्याप्त समय के देने के पश्चात भी कब्जाधारी व उसका कोई प्रतिनिधि मौके पर उपस्थित नही हुआ। तत्पश्चात उप जिला मजिस्ट्रेट चुनार के द्वारा पत्रावली के अवलोकन एवं विवेचना की परिस्थितियों को देखते हुये रमाकान्त पुत्र शिवदस्सी बेलखरा थाना अहरौरा तथा विनोद कुमार पुत्र फूलचन्द निवासी कुखिया जंगल मोहाल को सात दिवस के अन्दर उक्त अवैध जमीन को खाली करने का निर्देश दिया गया था परन्तु उनके द्वारा खाली न किए जाने पर राजस्व प्रशासन व पुलिस प्रशासन के द्वारा उक्त भूमि/ अवैध रूप से किये गये निर्माण को अवैध कब्जा धारक से बल पूर्वक खाली कराया गया।
उन्होने बताया कि उक्त बेदखली की कार्यवाही में होने वाले समस्त व्यय की वसूली की कार्यवाही विनोेद कुमार पुत्र फूलचन्द निवासी पुखिया जंगल मोहाल तथा रमाकान्त पुत्र शिवदस्सी से की जायेगी। इस दौरान एसपी मीरजापुर अभिनन्दन, एडिशनल एसपी, ओपी सिंह, उप जिलाधिकारी राजेश कुमार वर्मा, मड़िहान सीओ मुनेंद्र पाल सिंह, उप वन प्रभागीय अधिकारी चुनार कपील कुमार, वन क्षेत्राधिकार आनंद शेखर उपाध्याय, वन दरोगा, अरुण कुमार तिवारी, वन दरोगा सीताराम,  थाना प्रभारी निरीक्षक बृजेश सिंह व जमालपुर, चुनार, राजगढ़ अदलहाट थानों की  पुलिस पीएसी फोर्स के साथ कानूनगों, लेखपाल आदि मौजूद रहे।

About IBN NEWS

It's a online news channel.

Check Also

गाजीपुर – एनसीसी कैरेडो को दी गयी बाढ से निपटने की जानकारी कहा गया कोई पीडित डायल करे 1070 टोल फ्री नंबर

टीम आईबीएन न्यूज राकेश की रिपोर्ट गाजीपुर:स्वामी सहजानंद पी.जी. कॉलेज में 92 बटालियन के द्वारा …