बलिया, जनपद के उभाँव थाना पुलिस ने तीन वांछित अभियुक्तो को गिरफ्तार कर किया है जिनके क़ब्ज़े से चोरी की एक पानी वाले मोटर तथा 4 वाहन की बैट्री बरामद किया है। पुलिस को मिली मुखविर की सूचना पर मु0अ0स0 85/2024 धारा 379,506 भादवि से सम्बन्धित 03 नफर वांछित अभियुक्त 1.प्रवीण सिंह उर्फ करन उर्फ पुजारी पुत्र दरोगा सिंह निवासी अवाया थाना उभांव जनपद बलिया 2.तेजनरायण यादव उर्फ तेजा पुत्र स्व0 गोरख यादव निवासी अवायां थाना उभांव जनपद बलिया, 3.बबलू कुमार पुत्र सुरेश राम निवासी चौकिया थाना उभांव जनपद बलिया को घाघरा नदी पुल से गिरफ्तार किया गया, गिरफ्तारी/बरामदगी के आधार पर अभियुक्तों के खिलाफ थाना स्थानीय पर मुकदमा उपरोक्त में धारा 411 भादवि की बढोत्तरी करते हुए अभियुक्तों को मा0 न्यायालय बलिया भेजा गया।