Breaking News

बिटिया की डॉक्युमेंट के बहाने घर में घुसकर महिला के साथ मारपीट कर गंभीर रूप से घायल करने तथा इलाज के दौरान मृत्यु के आरोपी दो गिरफ्तार

आरोपी के कब्जे से पीली व सफेद धातू के आभूषण, 57743 नगद, एक देशी पिस्टल 32 बोर व 8 जिन्द कारतूस बरामद 

 

मीरजापुर। 9 नवंबर को वादी तेजबली सिंह पुत्र स्व० विभूती सिंह निवासी सेमरा भूडकुडा थाना अहरौरा जनपद मीरजापुर द्वारा नामजद अभियुक्त के विरुद्ध घर में घुसकर आभूषण आदि की चोरी करने व वादी की पत्नी के साथ मारपीट करने तथा इलाज के दौरान मृत्यु के सम्बन्ध में तहरीर दी गयी थी। प्राप्त तहरीर के आधार पर थाना अहरौरा में बीएनएस के तहत मुकदमा पंजीकृत कर विवेचना प्रारम्भ की गयी थी।

पुलिस अधीक्षक मीरजापुर अभिनंदन द्वारा तत्समय घटनास्थल का निरीक्षण कर घटना को गंभीरता से लेते हुए यथाशीघ्र आरोपी की गिरफ्तारी करने हेतु अपर पुलिस अधीक्षक आपरेशन व क्षेत्राधिकारी मड़िहान के नेतृत्व में प्रभारी निरीक्षक थाना बृजेश सिंह को निर्देश दिये गये।

16 नवंबर को थाना प्रभारी निरीक्षक बृजेश सिंह अहरौरा, निरीक्षक राजीव सिंह प्रभारी एसओजी, उप-निरीक्षक मानवेन्द्र सिंह प्रभारी सर्विलांस की संयुक्त टीम की पुलिस टीम द्वारा मुखबिर से प्राप्त सूचना के आधार पर थाना क्षेत्र के ग्राम भुडकुड़ा के पास से सुबह घटना से सम्बन्धित मोटर साइकिल सवार दो आरोपी प्रांशू सिंह उर्फ प्रियांशु सिंह पुत्र रघुराई सिंह निवासी रानीपुर थाना चुनार मीरजापुर व चन्दन पुत्र अमरनाथ सिंह निवासी सिरसी थाना अहरौरा मीरजापुर को गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तार आरोपी को कब्जे से पीली व सफेद घातू के आभूषण सहित 57743 नगद, एक देशी पिस्टल 32 बोर व 8 जिन्दा कारतूस तथा घटना में प्रयुक्त मोटर साइकिल वाहन संख्या UP 63 AD 9811 बरामद किया गया। मोटरसाइकिल को अंतर्गत धारा 207 एमवी एक्ट में सीज किया गया और दोनों आरोपी को धारा 309(6),105 में जेल भेज दिया गया।

पुलिस व संयुक्त टीम के विवरण पूछताछ में दोनो आरोपीयों ने किया अपना जुर्म कबूल

योजना बद्ध तरीके से गीता देवी (मृतका) की पुत्री का डाक्यूमेन्ट मागने के बहाने घर में घुसकर गीता देवी को मारकर बेहोस कर आलमारी में रखे गहने व रूपये चोरी कर लिया गया था।पूछताछ के क्रम में अभियुक्त प्रिंयाशु द्वारा बताया गया कि थाना चुनार क्षेत्र के ग्राम शिवराजपुर की एक लड़की के साथ मित्रता थी। लड़की की शादी के बाद भी मुझसे बातचीत करती थी। इसी क्रम में लड़की द्वारा मुझे धमका कर मुझसे पैसो की मांग करने लगी। जिससे मै परेशान होकर अपने दोस्त चन्दन के साथ मिलकर एक फरवरी 2024 की रात करीब 10 बजे उसके घर के पीछे से दिवाल के रास्ते छत पर चढ गये तथा पैसे देने के बहाने छत पर बुलाकर दोनो लोग मिलकर गला दबा कर उसकी हत्या कर दी थी तथा उसका मोबाइल व टैबलेट फोन लेकर साक्ष्य छुपाने के नियत से रामपुर के तालाब मे फेंक दिया था। जिसके सम्बन्ध में चुनार थाना में डीपीएक्ट के तहत मुकदमा पंजीकृत है।

 

आरोपियों के कब्जे से बरामद हुई समान

दो लाकेट, दो सिकड़ी, तीन अगुठी, एक जोड़ी कान का झूमका, कान का टप्स-एक, एक नाक की कील (सभी पीली धातू के आभूषण)

22 बिछिया, आठ जोड़ी पायल, एक कमर का छल्ला (सभी सफेद धातू आभूषण), चाभी का गुच्छा, एक माला (सफेद व काले दाने का) व एक पैन ड्राइव और 57743 रुपये नगद सहित एक देशी पिस्टल 32 बोर व आठ जिन्दा कारतूस एवं मोटस साइकिल वाहन संख्या–UP 63 AD 9811 बरामद की गई।

About IBN NEWS

It's a online news channel.

Check Also

गाजीपुर फोर लेन: फिर दर्दनाक हादसा इस बार जद मे आये नेपाली तीर्थयात्री 2 की मौत दर्जन भर लहुलुहान

  टीम आईबीएन न्यूज़  ब्युरो रिपोर्ट गाजीपुर‌। शहर कोतवाली क्षेत्र के क्षेत्र के मिरनापुर में …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *