फरीदाबाद से बी.आर.मुराद की रिपोर्ट
फरीदाबाद:तिरंगा हमारे देश की आन-बान-शान है और पीएम नरेंद्र मोदी के आह्वान पर हर घर तिरंगा अभियान चलाया जा रहा है। उक्त वाक्य विधायक नरेंद्र गुप्ता ने फरीदाबाद विधानसभा क्षेत्र में आयोजित विशाल तिरंगा यात्रा के दौरानर व्यक्त किए। इस दौरान ओल्ड़ फरीदाबाद विधानसभा क्षेत्र में जगह-जगह तिरंगा यात्रा का लोगों ने स्वागत किया। इस अवसर पर केंद्रीय राज्य मंत्री कृष्णपाल गुर्जर बतौर मुख्य अतिथि मौजूद रहे। इस मौके पर विधायक नरेंद्र गुप्ता ने कहा कि तिरंगा देश के वीरों एवं सैनानियों का प्रतीक है जिन्होंने भारत की आजादी के लिए तन,मन और जीवन का बलिदान दिया। इस तिरंगे की रक्षा करना हर भारतीय का कर्तव्य है।
विधायक नरेंद्र गुप्ता ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आहवान पर आज से 15 अगस्त तक देश और विदेश में बसे भारतीय भी तिरंगा के प्रति सम्मान प्रदर्शित करेंगे। इस दौरान तिरंगा फहाराने और अनेक सांस्कृतिक कार्यक्रमों की भी तैयारी की जा रही है। तिरंगा यात्रा को चांदी वाला धर्मशाला से शुरु करते हुए पूरे ओल्ड़ बाजार में निकाला गया और इस दोरान उन्होंने पथवारी माता पर भी माथा टेका। वहीं केंद्रीय राज्य मंत्री कृष्णपाल गुर्जर ने तिरंगे की महिमा का बखान किया और कांग्रेस नेताओं द्वारा भाजपा से मांगे जा रहे हिसाब पर जमकर कांग्रेसियों पर तंज कसा।
विधायक नरेंद्र गुप्ता ने भी कांग्रेस को आड़े हाथों लेते हुए कहा कि नायब सरकार द्वारा की जा रही घोषणाओं से विपक्ष के पास अब कोई मुद्दा नहीं बचा है। उन्होंने कहा कि आगामी समय में तीसरी बार हरियाणा में कमल खिलने जा रहे हैं जिससे विपक्ष बौखलाया हुआ है। इस अवसर पर भाजपा नेता अजय गौड़,पंकज रामपाल,ओल्ड़ मंडलाध्यक्ष सचिन शर्मा,नीरज मित्तल सिही मंडलाध्यक्ष,संदीप बंसल,बलवान शर्मा,तपन पाराशर,शिव वशिष्ठ,कुलदीप सिंघल सहित अनेक भाजपा नेता व कार्यकर्ता मौजूद रहे।