(प्रमोद कुमार गर्ग)
बीगोद– रविवार को गांधी भवन त्रिवेणी में स्वर्गीय पूर्व विधायक भंवरलाल जोशी को 99 वीं जयंती हर्षोल्लास से मनाई गयी।
जंयती पर सामाजिक सरोकार से जुड़े कार्यक्रमों में प्रसिद तीर्थ त्रिवेणी संगम पर स्थित सेवा संघ भंवर धाम पर मांडलगढ़ विधायक गोपाल खंडेलवाल, सेवा संघ आश्रम के अध्यक्ष ओमप्रकाश जोशी,कांग्रेस के पूर्व ब्लॉक अध्यक्ष शिव त्रिपाठी, राम सिंह ,जोगणिया शक्ति पीठ अध्यक्ष सत्यनारायण जोशी, नगर अध्यक्ष रसीद आसाम, भाजपा नेता मनोज सनाढ्य सत्यनारायण उपाध्याय,गोवर्धन वैष्णव, पूर्व नगर मंडल अध्यक्ष अनिल पारीक ,कयूम लुहार सहित लोग न स्व जोशी तस्वीर पर पुष्प अर्पित कर भावभीनी श्रद्धांजलि दी इस मौके पर भंवर धाम परिसर में विभिन्न प्रकार के छायादार पौधे लगाकर पौधारोपण कार्य किया गया व उनकी देखरेख जिम्मेदारी ली गई इसी प्रकार जोगणिया माता जी सहित क्षेत्र विभिन्न गांवों में स्व जोशी जी समर्थकों द्वारा रचनात्मक कार्यक्रमो आयोजित किए गए ।