नगर पालिका ने मनाया 30 जनवरी को शहीद दिवस
मीरजापुर। शहीद दिवस पर शहीदों को दी गयी श्रद्धांजलि।
नगर पालिका कार्यालय अहरौरा के पास शहीद उद्यान 30 जनवरी शहीद दिवस राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की पुण्यतिथि के अवसर पर भारत के स्वतंत्रता संग्राम में अपने प्राणों की आहुति देने वाले अमर वीर शहीदों के सम्मान में श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया गया।
जिसमें अवर अभियंता सिविल दीपक यादव व अवर अभियंता जल विकास बिंद व सभासद संजय जायसवाल और नपा कर्मचारी नीतीश कुमार, राजकुमार, मनोज, बाबुलाल, चंदन, बबलू, विनोद, शेरू के साथ सभी नपा कर्मचारियों के द्वारा 2 मिनट का मौन रखकर देश की आजादी एवं सम्मान हेतु अपना सर्वस्व न्योछावर करने वाले शहीद वीर सपूतों को याद कर उन्हें भावपूर्ण श्रद्धांजलि अर्पित किया गया।