Breaking News

दर्दनाक हादसा: दुर्गा पूजा पंडाल में लगी भीषण आग, 42 लोग झुलसे, लपटें देख मची भगदड

टीम आईबीएन न्यूज

यूपी के भदोही में रविवार देर शाम एक दुर्गा पूजा पंडाल में आग लग गई। देखते ही देखते पूरा पंडाल धू-धूकर जलने लगा। प्राप्त जानकारी के अनुसार आग की चपेट में आने से 42 लोग झुलस गए। झुलसने वालों में महिलाएं और बच्चे अधिक हैं। आग इतनी भीषण थी कि ऊंची लपटें देख हर कोई सहम उठा। घटना औराई थाना क्षेत्र अंतर्गत नरथुआ गांव की है। सूचना मिलते डीएम एसपी व कमिश्नर योगेश्वर राम मिश्रा सहित बड़ी संख्या में अधिकारी और दमकल टीम पहुंची । झुलसे बच्चों और महिलाओं को सीएचसी समेत कई निजी अस्पतालों में भर्ती कराया गया।

औराई-भदोही मार्ग पर स्थित एकता क्लब का पंडाल काफी आकर्षक होने से यहां नवरात्र में भीड़ जुटती है। रविवार रात करीब 8 बजे 150 से अधिक लोग पंडाल में मौजूद थे। लोग आरती में शामिल होकर जयकारा लगा रहे थे। पंडाल में डिजिटल शो भी चल रहा था। इसी दौरान अचानक आग लग गई। जिसे देख वहां भगदड़ मच गई। देखते ही देखते पूरा पंडाल धू-धूकर जलने लगा।

मौके पर चीखपुकार मच गई। जिसे जिधर से रास्ता मिला भागने लगा। वही मौके पर मौजूद जिलाधिकारी गौरांग राठी ने बताया कि पंडाल में डेढ़ सौ से अधिक लोग मौजूद थे । आग की चपेट में आने से 42 लोग झुलसे हैं। 32 को बीएचयू व कपिलचौरा रेफर किया गया है।

10 लोगों का स्थानीय अस्पताल में इलाज चल रहा है। उन्होंने कहा कि प्रथम दृष्टया शॉर्ट सर्किट होने की बात सामने आ रही है।

हालांकि आग लगने का कारण अभी तक स्पष्ट नहीं हो सका है। कुछ लोगों का मानना है कि शार्ट सर्किट से आग लगी जबकि कुछ लोग आरती से आग लगने का कारण मान रहे हैं। झुलसे लोगों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र औराई, सूर्या ट्रॉमा सेंटर सहित अन्य निजी अस्पतालों में भर्ती कराया गया है।

वाइट जिलाधिकारी भदोही गौरांग राठी

About IBN NEWS

It's a online news channel.

Check Also

भगवा ध्वज लहराते हुए मातृशक्तियों ने नगर मे निकाली स्कूटी जन जागरण यात्रा

0 17 अप्रैल को श्रीराम जन्मोत्सव भव्य शोभायात्रा मे शामिल होने नगरवासियो से की अपील …