Breaking News

यातायात पुलिस ने सीज किये बीस टैक्टर ट्राली

लदे ट्रैक्टर ट्रॉली की वजह से आमजनमानस को उठानी पड़ रही थी दिक्कत।

बेवजह सड़को पर ट्रैक्टर ट्रॉली खड़ी करने वालो पर होगी कार्यवाही- रामसेवक गौतम-एसपी ट्रैफिक।

 

रिपोर्ट ब्यूरो

गोरखपूर। यातायात व्यवस्था में सबसे सबसे ज़्यादा ट्रैक्टर ट्रॉली वाले ही सड़को पर जाम की स्थिति पैदा करते रहे है जिसकी वजह से आमजनमानस को दिक्कतों का सामना करना पड़ता है ज्यादातर ट्रैक्टर ट्रॉली के स्वामी प्रभावशाली लोग होते है जो कार्यवाही होने पर पुलिस से या तो उलझ जाते है या दबाव बनवाते है लेकिन एसएसपी गोरखपुर डॉ विपिन टांडा के निर्देश पर पुलिस अधीक्षक यातायात रामसेवक गौतम ने ट्रैक्टर ट्रॉली वालो के खिलाफ बिना किसी दबाव में बड़ी कार्यवाही करते हुए 20 ट्रैक्टर ट्रॉली को सीज कर दिया जिससे वाहन स्वामियों में हड़कंप मच गया।

रुस्तमपुर आजादनगर चौराहे पर मोरंग लदे ट्रैक्टर ट्रॉली रोजाना खड़े हो जाते थे जिसकी शिकायत स्थानिय पार्षद के द्वारा की गई थी पार्षद ने अपने पत्र में लिखा था कि ट्रैक्टर ट्रॉली की वजह से हमेसा जाम की समस्या बनी रहती है आमजनमानस के साथ साथ स्कूल आने जाने वालों बच्चों को भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा था इस पत्र के बाद एसपी ट्रैफिक ने एक टीम गठित किया

जिसकी जिम्मेदारी ट्रैफिक इंस्पेक्टर अख्तियार अहमद अंसारी ट्रैफिक इंस्पेक्टर मनोज राय ट्रैफिक इंस्पेक्टर विनोद कुमार को दी गयी सभी टीआई ने फ़ोर्स के साथ पहुच कर बड़ी कार्यवाही करते हुए बीस ट्रैक्टर ट्रॉली को पकड़ा और पकड़ कर यार्ड लेकर आये और सीज कर दिए गए इस सम्बंध में एसपी ट्रैफिक ने बताया है कि बार बार कार्यवाही करने के बाद भी ये अपनी मन मानी से बाज नही आ रहे थे  सड़को पर ट्रैक्टर ट्रॉली खड़ी करने की शिकायते लगातार मिल रही थी टीम गठित करके बीस ट्रैक्टर ट्रॉली को सीज किया गया है बेवजह सड़को पर जाम लगाने वालों पर निरन्तर कार्यवाही होती रहेगी।

About IBN NEWS GORAKHPUR

Check Also

गाजीपुर:बीच शहर घंटो दहकती रही आग ब्रांडेड शोरूम रुम सहित इलेक्ट्रिक की दुकान गोदाम सबकुछ खाक

  टीम आईबीएन न्यूज राकेश की रिपोर्ट शहर के बीच विशेश्वरगंज चौकी के सकलेनाबाद मंदिर …