Breaking News

देश व प्रदेश को समृद्ध बनाने में व्यापारियों का बड़ा योगदान: विपुल गोयल

फरीदाबाद से बी.आर. मुराद की रिपोर्ट

फरीदाबाद: ऑयरन एंड स्टील ट्रेडर्स एसोसिएशन (फिस्टा) की वार्षिक आम सभा बड़खल रोड स्थित सल्तनत गार्डन में संपन्न हुई। इस सभा में हरियाणा के कैबिनेट मंत्री विपुल गोयल और राज्यमंत्री राजेश नागर मुख्य रूप से उपस्थित रहे।

“व्यापारी देश की अर्थव्यवस्था की रीढ़”

इस मौके पर विपुल गोयल ने कहा कि देश और प्रदेश की समृद्धि में व्यापारियों का अहम योगदान होता है। उन्होंने कहा कि यदि व्यापारियों को कोई समस्या होती है, तो यह सरकार के वित्तीय ढांचे को भी प्रभावित कर सकती है।

“भाजपा सरकार हमेशा व्यापारियों की हितैषी रही है”
विपुल गोयल ने कहा कि भाजपा सरकार व्यापारियों की हितैषी रही है और समय-समय पर व्यापारियों को लाभ पहुंचाने वाली योजनाएं लागू करती रही है। उन्होंने आश्वासन दिया कि व्यापारियों को किसी प्रकार की चिंता करने की जरूरत नहीं है, क्योंकि केंद्र और प्रदेश में भाजपा सरकार है, जो व्यापारिक समुदाय की उन्नति के लिए प्रतिबद्ध है।

“व्यापारियों की समस्याओं का होगा समाधान”

इस अवसर पर फिस्टा के प्रधान सी.पी. कालरा ने लोहा मंडी के व्यापारियों की समस्याओं को प्रमुखता से उठाया। इस पर राज्यमंत्री राजेश नागर ने आश्वासन दिया कि व्यापारियों की समस्याओं का स्थायी समाधान किया जाएगा और उनके व्यापार को नई गति देने के लिए सरकार कई योजनाएं लेकर आएगी।

“फिस्टा की डायरेक्टरी का विमोचन”

सभा के दौरान दोनों मंत्रियों ने फिस्टा की डायरेक्टरी का विमोचन भी किया। इस अवसर पर फिस्टा के कोषाध्यक्ष रिंकू बंसल ने वर्ष 2023-24 का वार्षिक लेखा-जोखा पेश किया, जिसे सर्वसम्मति से पारित किया गया।

“व्यापारियों के मुद्दों के समाधान पर जोर”

फिस्टा के महासचिव राकेश गुप्ता ने सभी सदस्यों को धन्यवाद देते हुए कहा कि संस्था व्यापारियों की समस्याओं के समाधान के लिए सदैव तत्पर रहेगी। प्रधान सी.पी. कालरा ने कहा कि इस आम सभा का मुख्य उद्देश्य लोहा मंडी के व्यापारियों की समस्याओं पर चर्चा कर, संबंधित विभागों से संवाद कर उनका हल निकालना है।

“व्यापारियों की भारी संख्या में मौजूदगी”

इस मौके पर फिस्टा के उपप्रधान मुकेश बंसल, महासचिव राकेश गुप्ता, संयुक्त सचिव देवेंद्र गर्ग, कोषाध्यक्ष रिंकू बंसल और कार्यकारिणी सदस्य अमन गुप्ता, अंकुर गोयल, भारत कालरा, बी.एस. देशवाल, सूयश लोहिया, विवेक बंसल सहित नेहरू ग्राउंड और सेक्टर-59 लोहा मंडी के व्यापारी बड़ी संख्या में मौजूद रहे।

“व्यापारिक समुदाय को विकास की नई ऊंचाइयों तक पहुंचाने का संकल्प”

सभा में यह संकल्प लिया गया कि फिस्टा आगे भी व्यापारियों की समस्याओं को उठाती रहेगी और व्यापारिक समुदाय को विकास की नई ऊंचाइयों तक ले जाने के लिए कार्य करेगी।

About IBN NEWS

It's a online news channel.

Check Also

श्री सिद्धदाता आश्रम में धूमधाम से मनी होली, भजनों पर झूमे भक्त

फरीदाबाद: सूरजकुंड रोड स्थित श्री सिद्धदाता आश्रम श्री लक्ष्मी नारायण दिव्य धाम में होली का …