Breaking News

“समाज की प्रगति महिलाओं की भागीदारी के बिना अधूरी” – रेणु भाटिया

फरीदाबाद से बी.आर. मुराद की रिपोर्ट

फरीदाबाद: संत नामदेव समाज द्वारा होली मिलन एवं संत नामदेव महाराज मूर्ति स्थापना दिवस समारोह हर्षोल्लास के साथ आयोजित किया गया। इस भव्य कार्यक्रम में सैकड़ों श्रद्धालु और समाज के गणमान्य व्यक्ति शामिल हुए।

“महिलाओं की शिक्षा और सशक्तिकरण से ही समाज का विकास”

समारोह में हरियाणा राज्य महिला आयोग की अध्यक्ष रेणु भाटिया ने मुख्य अतिथि के रूप में शिरकत की। उन्होंने महिलाओं की शिक्षा, स्वास्थ्य और आर्थिक स्वतंत्रता पर जोर देते हुए कहा—
“किसी भी समाज की प्रगति महिलाओं की भागीदारी के बिना अधूरी है। महिलाओं की बराबरी की भागीदारी से ही सामाजिक न्याय और समानता का मार्ग प्रशस्त होता है।”

उन्होंने यह भी कहा कि महिलाओं की राजनीतिक भागीदारी से निर्णय-निर्माण प्रक्रिया में संतुलन और समावेशिता सुनिश्चित होती है।

“समाज के उत्थान के लिए संगठित रहना जरूरी”

हरियाणा पिछड़ा वर्ग के पूर्व चेयरमैन सतबीर सिंह वर्मा ने समाज को संगठित रहने का संदेश देते हुए कहा—
“समाज के विकास के लिए सभी को एकजुट होकर कार्य करना होगा। सरकार समाज के उत्थान के लिए निरंतर प्रयास कर रही है, लेकिन समाज के हर वर्ग को आगे बढ़ाने में हम सभी को मिलकर सहयोग देना होगा।”

“संत नामदेव जी के आदर्शों को आत्मसात करें”

समारोह की अध्यक्षता प्रधान दलीप सिंह पंवार ने की, जबकि विशिष्ट अतिथि त्रिलोक रोहिल्ला उपस्थित रहे। प्रधान दलीप सिंह पंवार ने कहा कि—
“यह आयोजन केवल होली मिलन तक सीमित नहीं, बल्कि समाज को एक मंच पर लाने का भी प्रतीक है। हमें संत नामदेव जी की शिक्षाओं को आत्मसात कर समाज के हर वर्ग के उत्थान के लिए कार्य करना चाहिए।”

“समाज में प्रेम, भाईचारा और समानता का संदेश”

समारोह में समाज के वरिष्ठ जनों ने संत नामदेव जी के जीवन और उनके आदर्शों पर प्रकाश डाला। वक्ताओं ने कहा कि—
“संत नामदेव जी ने जाति-पाति के भेदभाव से ऊपर उठकर मानवता की सेवा का संदेश दिया।”

“सम्मान समारोह और सांस्कृतिक आयोजन”

कार्यक्रम के दौरान समाज की ओर से मुख्य अतिथि और विशिष्ट अतिथियों का शॉल ओढ़ाकर और स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मान किया गया। समारोह में भजन-कीर्तन, सांस्कृतिक प्रस्तुतियां और आपसी प्रेम एवं सौहार्द्र के रंगों से सराबोर होली मिलन का आयोजन हुआ।

“युवाओं से समाजसेवा में योगदान देने की अपील”

समारोह का संचालन त्रिलोक रोहिल्ला ने किया। उन्होंने समाज के युवाओं को आगे आने और समाजसेवा में योगदान देने की प्रेरणा दी।

“भविष्य में भी समाज के विकास के लिए एकजुट रहने का संकल्प”

कार्यक्रम के अंत में संत नामदेव समाज ने सभी अतिथियों, समाज के गणमान्य व्यक्तियों और प्रतिभागियों का आभार व्यक्त किया। समाज ने संकल्प लिया कि—
“भविष्य में भी इसी तरह एकजुट होकर समाज के विकास के लिए कार्य करेंगे।”

About IBN NEWS

It's a online news channel.

Check Also

श्री सिद्धदाता आश्रम में धूमधाम से मनी होली, भजनों पर झूमे भक्त

फरीदाबाद: सूरजकुंड रोड स्थित श्री सिद्धदाता आश्रम श्री लक्ष्मी नारायण दिव्य धाम में होली का …