फरीदाबाद से बी.आर. मुराद की रिपोर्ट
फरीदाबाद: गांव भनकपुर में रोटरी क्लब द्वारा विशाल रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया, जिसमें 126 यूनिट रक्त एकत्रित किया गया। इस अवसर पर हरियाणा पुलिस के एडीजीपी (चीफ, एंटी करप्शन ब्यूरो) आलोक मित्तल मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहे, जबकि जिला रेडक्रॉस सोसाइटी के सचिव बिजेंद्र सौरोत विशिष्ट अतिथि रहे।
“रक्तदान के क्षेत्र में उल्लेखनीय योगदान दे रहा है भनकपुर”
आईपीएस आलोक मित्तल ने कहा कि गांव भनकपुर के लोग रक्तदान के क्षेत्र में उल्लेखनीय योगदान दे रहे हैं और वर्षों से इस प्रकार के शिविर आयोजित किए जा रहे हैं। उन्होंने रक्तदाताओं की सराहना करते हुए कहा कि रक्तदान एक महादान है, जिससे कई लोगों की जान बचाई जा सकती है।
“महिलाओं और युवाओं ने दिखाया उत्साह”
इस रक्तदान शिविर में गांव की महिलाओं और युवाओं ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया। पूर्व सरपंच सचिन मडोतिया ने बताया कि उन्होंने स्वयं 18वीं बार रक्तदान किया। उन्होंने यह भी बताया कि फरीदाबाद निवासी मानसी गौरांग और अश्वनी मडोतिया ने पहली बार रक्तदान कर महिला दिवस पर एक मिसाल पेश की।
“शिविर में नेत्र जांच और स्वास्थ्य परीक्षण भी आयोजित”
रक्तदान के साथ-साथ शिविर में 161 लोगों की आंखों की जांच की गई, जिसमें जरूरतमंदों को मुफ्त दवाएं और चश्मे वितरित किए गए।
25 महिलाओं की मैमोग्राफी टेस्ट द्वारा ब्रेस्ट कैंसर की जांच की गई।
152 लोगों का जनरल हेल्थ चेकअप किया गया।
महिला रोगों की जांच के लिए डॉक्टर रेखा चौधरी और जनरल फिजिशियन डॉ. शिशिर गुप्ता ने अपनी सेवाएं दीं।
“ग्रामीणों और पुलिसकर्मियों ने भी लिया भाग”
इस आयोजन में थाना प्रबंधक सेक्टर-58 के पुलिसकर्मियों सहित सैकड़ों ग्रामीणों ने भाग लिया। मुख्य अतिथि आलोक मित्तल का स्वागत पूर्व सरपंच सचिन मडोतिया, जीतन रावत, जगविंदर रावत और कैप्टन सुरेश फौजी ने फूल-मालाओं से किया।
“शिविर में मौजूद प्रमुख हस्तियां”
शिविर में रोटरी क्लब फरीदाबाद ईस्ट के अध्यक्ष अजय गुप्ता, तरुण गुप्ता, नेपालदास नागपाल, वी.डी. गुप्ता, दीपक प्रसाद, कृपाल रावत, पूर्व सरपंच डालचंद रावत, पूर्व सरपंच सचिन मडोतिया, कैप्टन सुरेश फौजी, कन्हैया चौकीदार, साईं पात्रा, जसवंत तेवतिया समेत बड़ी संख्या में लोग उपस्थित रहे।
“रक्तदान शिविर को लेकर ग्रामीणों में उत्साह”
पूर्व सरपंच सचिन मडोतिया ने कहा कि भनकपुर गांव रक्तदान के लिए हमेशा आगे रहता है और भविष्य में भी इस प्रकार के आयोजन जारी रहेंगे। इस सफल आयोजन के लिए रोटरी क्लब और अन्य सहयोगी संगठनों को धन्यवाद दिया गया।