Breaking News

बालिकाओं की शिक्षा के बढावा देने के लिये

 

रिपोर्ट प्रमोद कुमार गर्ग IBN NEWS बिगोद राजस्थान

जालिया में निशुल्क साइकिल वितरण समारोह का आयोजन हुआ ।

साइकिल पाकर बालिकाओं के खिले चैहरे

बीगोद–सरकार द्वारा बालिका शिक्षा को बढावा देने को लेकर राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय जालिया में सत्र के दौरान 2020-21 अध्यनरत छात्राओं को निशुल्क साइकिल का वितरण जालिया सरपंच सुरेंद्र सिंह पुरावत ,नन्द लाल पारीक अध्यक्ष राजस्थान शिक्षक संघ (राष्ट्रीय) , पूर्व उप सरपंच सीताराम गुर्जर , पूर्व वार्डपंच राधेश्याम गुर्जर , smc / sdmc सदस्यों एवम् अभिभावकों की उपस्तिथि मे व प्रधानाचार्य प्रकाश चंद्र साहू एवं समस्त स्टॉफ के सानिध्य में निःशुल्क साईकिल का वितरण की गयी। साईकिल पाकर बालिकाओं के चेहरे खिले।

जनप्रतिनिधि व विद्यालय स्टाफ द्वारा बालिकाओं को साइकिल का वितरण किया गया

साइकिल वितरण समारोह के अतिथि सरपंच सुरेंद्र सिंह पुरावत ने संबोधित करते हुये कहा कि बालिकाएं पढ़ लिख कर राज्य सरकार की जन कल्याणकारी योजनाओं का लाभ ले बालिका शिक्षा से समाज और राष्ट्र समृद्ध होता है। इसी तरह राजकीय उच्च माध्यमिक विधालय गैणोली मे कक्षा 9 की 22 छात्राओं को निशुल्क साइकिल का वितरण किया गया इस कार्यक्रम में उप सरपंच बाबूलाल मीणा ,किसान ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष भूरालाल माली, भाजपा नेता भंवर सिंह शक्तावत, समाज सेवक नारायण माली, अनिल मेवाड़ा, प्रधानाचार्य नवीन कुमार, रामचंद्र कुमावत, रजनी शर्मा, कन्हैयालाल बलाई व विद्यालय के सभी कर्मचारी मौजूद थे।

 

साथ ही राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय नंदराय में 93 साइकिल का वितरण विद्यालय की छात्राओं को किया गया। इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि ग्राम पंचायत सरपंच शंकर ढलीवाल, विशिष्ट अतिथि भुवनेश चौधरी, पोखर मीणा, उप सरपंच देवेंद्र सेन थे अतिथियों का स्थानीय प्रधानाचार्य निर्मल शर्मा द्वारा आभार व्यक्त किया इस कार्यक्रम का संचालन अध्यापक राजकुमार वर्मा ने किया.

About IBN NEWS

It's a online news channel.

Check Also

सबका साथ-सबका सम्मान यही जीवन का आधार:राजेश भाटिया

  फरीदाबाद से बी.आर.मुराद की रिपोर्ट फरीदाबाद:सिद्धपीठ श्री हनुमान मंदिर मार्किट नंबर 1 तथा ब्यापार …