Breaking News

आनंदम केंद्रों को विकसित किए जाने हेतु वाल्मी भोपाल में आयोजित सेमीनार में भाग लेंगे शिवपुरी के आनंदक

शिवपुरी, 7 अक्टूबर 2022/ मध्यप्रदेश राज्य आनंद संस्थान द्वारा संचालित आनंदम केंद्रों (नेकी की दीवार) को और अधिक प्रभावी तरीके से विकसित करने के उद्देश्य से समस्त जिलों में संचालित (नेकी की दीवार) आनंदम केंद्रों के संचालकों और उनके सहयोगियों के लिए सेमिनार वाल्मी भोपाल में 14 एवं 15 अक्टूबर को आयोजित किया जा रहा है।
जिले से मंगलम बैंक ऑफ हैप्पीनेस आनंदम केंद्र से इंजीनियर ए.के.जैन पीडब्ल्यू (पीआईयू), नेकी का चबूतरा पिछोर आनंदम केंद्र से राहुल देव पुरोहित शिक्षक, मां महाकाली आनंदम केंद्र फिजिकल चौराहा से श्री दिलीप शाक्य आनंद क्लब के पदाधिकारी, जूता कपड़ा बैंक आनंदम केंद्र करेरा से नगर पालिका परिषद के दरोगा सुभाष नरवारी, श्री विजय गोयल आवाज आनंदम केंद्र कोलारस से, चित्रांश आनंदम केंद्र शिवपुरी से अजय श्रीवास्तव प्रशिक्षण प्राप्त करने राज्य आनंद संस्थान ने आमंत्रित किया है।
समाचार क्रमांक 33/2022 —00–

About IBN NEWS

It's a online news channel.

Check Also

ग्रामीण महिला प्राथमिक उपभोक्ता सहकारी भण्डार लुकवासा के निर्वाचन हेतु कार्यक्रम जारी

शिवपुरी, 10 अक्टूबर 2022/ म.प्र.राज्य सहकारी निर्वाचन प्राधिकारी श्री एम.बी.ओझा द्वारा ग्रामीण महिला प्राथमिक उपभोक्ता …