बलिया उत्तरप्रदेश
रिपोर्टर -जीतेन्द्र कुमार चौबे
बलिया, नागाजी सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज जीराबस्ती बलिया के परिसर में तीन दिवसीय प्रान्तीय निरीक्षण प्रारम्भ हुआ।अतिथि परिचय विद्यालय के प्रधानाचार्य प्रेम शरण मिश्र ने कराया। आगंतुक निरीक्षकों को विद्यालय के वन्दना सत्र में बैज एवं अंगवस्त्र प्रदान कर सम्मान किया गया।
निरीक्षण में विभिन्न विद्यालयों के प्रधानाचार्य एवं आचार्य शैक्षणिक एवं कार्यालय का निरीक्षण किये।
अशोक जी प्रधानाचार्य स्वामी रामतीर्थ सरस्वती विद्या मंदिर रविंद्र नगर कुशीनगर,भगिनी निवेदिता सरस्वती बालिका विद्या मंदिर देवरिया के श्रीमती प्रेमलता श्रीवास्तव प्रवक्ता हिंदी,अजय कुमार यादव प्रवक्ता जीव विज्ञान ,अभिनित कुमार श्रीवास्तव प्रवक्ता रसायन विज्ञान सहित अन्य प्रवक्ता टीम विद्यालय का विधिवत् निरीक्षण कर रहे है। इस दौरान अपने सम्बोधन में अशोक जी प्रधानाचार्य स्वामी रामतीर्थ सरस्वती विद्या मंदिर रविंद्र नगर कुशीनगर ने एक प्रेरक प्रसंग के माध्यम से छात्रों को जीवन में आगे बढ़ने की प्रेरणा दी। इस अवसर पर विद्यालय के सभी आचार्यगण/ आचार्या ,कर्मचारीगण एवं भैया / बहन उपस्थित रहे।