मेला में झमाझम बारिश के दौरान लोगो ने लिया आनंद
मीरजापुर। अहरौरा नगर के दक्षिण तरफ स्थित अहरौरा बांध पर वामन जी के मंदिर पर रविवार को मेला लगा। जिसमें नगर के श्रद्धालुओं की भारी भीड़ उमड़ी। बड़ी संख्या में आए भक्तों ने भगवान वामन जी का दर्शन पूजन किया और मेले का आनंद उठाया।
नगर के दुर्गाजी पर लगने वाले तीज के कजरहवा मेला के आठवें दिन लगने वाले इस मेले में नगर वासियों की भारी भीड़ उमड़ती हैं। महिलाएं, पुरूष एवं बच्चे इस मेले में आते हैं और वामन जी महाराज का दर्शन करते हैं। इसके बाद मेले में घूमने एवं मौज मस्ती का लुत्फ उठाते हैं। मेला में खिलौने एवं मिठाई की दुकानें आर्कषण का केन्द्र रही वहीं बच्चे झूला झूलते नजर आए।
वही समाजसेवियों द्वारा मेला परिसर में आए हुए भक्तों को प्रसाद वितरण किया गया। उसी दौरान भगवान इन्द्र के वर्षा से मेला में आये लोग कुछ बारिश का आनन्द लिया और कुछ लोग इधर-उधर भागने लगे।
इस शुभ अवसर पर नगर पालिका अध्यक्ष ओमप्रकाश केशरी, पूर्व नगर पालिका अध्यक्ष गुलाब मौर्य, सभासद आनंद कुमार, प्रेम, आशीष, प्रमोद, प्रभु एवं ठेकेदार मनीष केशरी, हिमांशु केशरी, धीरज केशरी सहित अन्य रहे।