बलिया। जिलाधिकारी के निर्देशानुसार जिला पंचायत राज अधिकारी श्रवण कुमार सिंह ने बताया है कि भूमि अनुपलब्धता के कारण जिन ग्राम पचायतों में पंचायत भवन का निर्माण कार्य प्रारम्भ नही हुआ है, उन ग्राम पंचायतों में आबादी के निकटम स्थल व आवागमन की सुलभता वाले मार्ग के समीप 500 वर्ग मीटर निजी भूमि क्रय किये जाने हेतु निर्देशित किया गया है। जिनमें पंचायत भवन निर्माण हेतु अपर जिलाधिकारी (वित्त एवं राजस्व) की अध्यक्षता में गठित समिति के माध्यम से भूमि क्रय किया जाना है उन ग्राम पंचायतों की सूची निम्न प्रकार है। जिसमें तहसील/विकास खण्ड बैरिया के अंर्तगत केहरपुर, मुरलीछपरा के अंतर्गत सूर्यभानपुर,विकास खण्ड रेवती के अंर्तगत भोपालपुर, जमधरवा, नवकागांव, परसिया, आसमानठोठा, बाँसडीह के अंतर्गत रामपुर नम्बरी, ताजपुर, बेरूआरबारी के अंतर्गत मिश्रौलिया, रसड़ा के अंतर्गत सरया, हनुमानगंज के अंर्तगत खोरी पाकड़, सोहॉव के अंतर्गत पलियाखास, सुरही विकास खण्ड दुबहड के अंतर्गत अमृतपाली, अड़रा, बाबूरामतिवारी छपरा, घोड़हरा, सहोदरा, सवरूबाध एवं उदयपुरा में निर्धारित किया गया है।
सभी ग्राम पंचायतों के ऐसे व्यक्ति जो अपनी भूमि पंचायत भवन निर्माण हेतु
ग्राम सभा को विक्रय करना चाहते हों वें अपना प्रस्ताव एक पक्ष के भीतर जिला पंचायत राज अधिकारी कार्यालय में प्रस्तुत कर दें।
रिपोर्टर — जीतेन्द्र कुमार चौबे