रिपोर्ट ब्यूरो
गोरखपुर । उपनगर गोला के वीएसएवी इंटर कालेज के मैदान पर आयोजित शादी के कार्यक्रम स्थल पर खड़ी पल्सर बाइक चोरो ने ले उड़े। बाइक मालिक ने पुलिस को सुचना दे दी है।
बताते चलें कि क्षेत्र के भीटी गांव के मृत्युन्जय चौरसिया के घर सोमवार को शादी थी जिसका कार्यक्रम उक्त मैदान पर आयोजित था। बाइक खड़ी कर लोग शादी मे व्यस्त हो गए रात मे वापस लौटने पर बाइक गायब थी। उसके बाद लोगों ने काफी खोजबीन की लेकिन कही पता नही चल सका।