Breaking News

हियुवा प्रदेश महामंत्री ई पी.के.मल्ल के नेतृत्व में कार्यकर्ताओं ने किया रक्त दान।

रिपोर्ट हिमांशु गुप्ता

गोरखपुर। हिन्दु युवा वाहिनी के प्रदेश महामंत्री इंजिनियर पी. के.मल्ल जी के नेतृत्व मे ऑटो ऑपरेटर एसोसिएशन के पदाधिकारी एव हिन्दू युवा वाहिनी के कार्यकर्ताओं द्वारा “पीनम सोसाइटी फॉर एजुकेशम हेल्थ एंड सोशल उपलिफ्टमेंट “के बैनर तले रक्त दान शिविर का आयोजन गुरु श्री गोरखनाथ ब्लड बैंक मे किया गया। रक्तदान शिविर का उद्देश्य है रक्तदान द्वारा मरीजों के प्राणो की रक्षा करते हुए समाज का कल्याण करना। इस अवसर पर ब्लड बैंक प्रभारी डॉ अवधेश अग्रवाल ने बताया की नर सेवा नारायण सेवा है, आपके किये गए रक्तदान से मरीजों को जीवनदान मिलता है। डॉ अग्रवाल ने आगे बताया की नियमित 90 दिन के अंतराल पर रक्तदान करने से शरीर मे रक्त संचारण सुचारु रूप से होता है जिसके कारण आर्टरीज मे रुकावट और रक्त का जमाव नहीं होता, एक बार रक्तदान से लगभग 650 कैलोरी काम होता जो बजन नियत्रित रखने मे मदद करता है, रक्त दान से लिवर स्वस्थ्य रहता है और कैंसर इत्यादि अनेक बीमारियों से बचाव होता है।

इंजीनियर पी. के.मल्ल जी ने कहा की शरीर मे जो रक्त है उसकी एक उम्र है उसके बाद वह नष्ट हो जाता है, वही रक्त शरीर से दान करने पर ब्लड बैंक द्वारा रक्त का परिक्षण कर उचित तापमान पर रख रखाव कर उस रक्त की उम्र बढ़ जाती है और उस रक्त से गंभीर मरीजों की प्राणो की रक्षा होती है। आज इस रक्तदान शिविर मे इंजीनियर पी. के. मल्ल, जी. के. द्विवेदी, स्वामीनाथ खरवार, सुनील सिंह, हरेंदर कुमार, आनन्द शर्मा, उपेन्दर चौरसिया, मनोज गुप्ता, राम गोविन्द, राधेश्याम इत्यादि समेत लगभग 20 स्वरक्तदाताओं ने रक्तदान कर समाज सेवा मे अपनी अहम् भूमिका का निर्वाहन किया। सभी रक्तदाताओं को ब्लड बैंक द्वारा सम्मान स्वरुप प्रशस्ति पत्र, की चैन, कॉफी मग आदि दिया गया। वैश्विक महामारी कोविड को ध्यान मे रखते हुए कार्यक्रम मे सोशल डिस्टेंस, हैंड सैनिटाइजेशन तथा मास्क इत्यादि के साथ रक्तदाताओं का चिकित्सिय परिक्षण हीमोग्लोबिन, ब्लड प्रेसर, पल्स, ग्रुप इत्यादि की जाँच की गयी इस शिविर को सफल वनाने में तकनीशियन श्री अमित मिश्रा, श्री राजीव तिवारी व श्री गिरीश पाठक इत्यादि की भूमिका महत्वपूर्ण रही।

About IBN NEWS

Check Also

मवई अयोध्या – प्रथम मतदान को लेकर कॉफ़ी उत्साहित हैं प्रथम मतदाता

  मुदस्सिर हुसैन IBN NEWS अयोध्या 29 अप्रैल – आगामी लोकसभा चुनाव में रूदौली क्षेत्र …