बीगोद– 68 वी जिला जिला स्तरीय क्रिकेट प्रतियोगिता 24 सितंबर से 27 सितंबर को हैप्पी डेज स्कूल भीलवाड़ा में आयोजित की जा रही जिसमें 19 वर्ष टीम की घोषणा की। जिसमें कप्तान अबबूकर सलावट, उमर फारूक, अबुसुफियान, नाहीदू लुहार, सहुद फकीर, विनोद तेली, आसिफ लौहार, असफाक लौहार, ईमरान फकीर, तोसफ फकीर, शाहिद लौहार, रउफ सिलावट रियान लौहार,, मुस्तिक लौहार, सिकंदर लौहार, जुनेज खलीफा, टीम मैनेजर शुभम जैन होंगे। क्रिकेट प्रतियोगिता को लेकर शुभकामनाएं दी इस दौरान उप प्रधानाचार्य शैलेंद्र कुमार पगारिया, शारीरिक शिक्षक शंकर लाल खटीक, लियाकत अली आदि स्टॉफ मौजूद था।