Breaking News

शासन द्वारा गठित टीम ने पिरखौली गोशाला का किया निरीक्षण

 

संवाददाता मुदस्सिर हुसैन IBN NEWS मवई अयोध्या

✍️टी.के. तिवारी संयुक्त निदेशक पशुपालन लखनऊ ने पिरखौल गोशाला का बड़ी बारीकी से किया निरीक्षण

29/07/2021 अयोध्या – सोहावल विकास अंतर्गत ग्राम पंचायत पिरखौली के पशु आश्रय स्थल का निरीक्षण उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा नियुक्त संयुक्त निदेशक पशुपालन टी.के. तिवारी ने गोशाला की फील्ड में चारों तरफ घूम घूम कर किया बड़ी गहनता से किया निरीक्षण निरीक्षण में पशु आश्रय अस्थल का संचालन सुचारू रूप से सही चलता पाया गया जिसमें कुल 361 पशु स्वस्थ्य मिले भूंसा,हरा चारा,

 

पशुआहार 369 कुंटल उपलब्ध था पीने वाले पानी के लिये दो बड़े बड़े टैंक एंव चार तालाबों में पानी प्रयाप्त मात्रा में उपलब्ध मिला गौशाला की अच्छी व्यवस्था देखकर संबंधित प्रधान प्रतिनिधि कप्तान तिवारी पशु चिकित्सा अधिकारी डाक्टर नीरज गुप्ता साथ में हिटलर तिवारी पशुधन प्रसार अधिकारी वंश राम एवं सचिव की सराहना करते हुये कहा कि पिरखौली गौशाला शासन की मंशा के अनुरूप चल रही है। जिसमें कोई कमी नहीं कही जा सकती उसी क्रम में प्रधान द्वारा बताया गया कि ग्राम पंचायत में पर्याप्त धनराशि न होने के कारण बंधा खाई की मरम्मत एवं एक पशु शेड का भुगतान अब तक नहीं हो पाया है। जिसे कराया जाना अति आवश्यक है। वर्तमान में भी खाई कटी हुई है जिससे पशु बाहर निकल कर किसानों की फसलें चट कर जाते हैं। इस अवसर पर हरिओम तिवारी सोनू पांडेय राजकुमार त्यागी विनय रावत शिवजी रामभारत जय प्रकाश आदि लोग मौजूद रहें।

About IBN NEWS

It's a online news channel.

Check Also

साई धाम में 526 कन्याओं को सर्विकल कैंसर वैक्सीन की दूसरी डोज लगाई गई

  फरीदाबाद से बी.आर.मुराद की रिपोर्ट फरीदाबाद:सर्विकल कैंसर महिलाओं की एक घातक बीमारी है, जिससे …