मंदिर जाने वाले रास्ते पर सड़क खराब और गंदगी का लगा रहता है अंबार, संबधित मौन
22 जुलाई सोमवार को सावन माह का प्रारंभ हो रहा है
मीरजापुर। अहरौरा क्षेत्र के सीयूर में स्थित प्राचीन हनुमान जी व शिव मंदिर को जाने वाली रोड पर गंदगी का अंबार लगा हुआ है। लोगों ने कूड़ा एकत्रित अपने घर के बाहर गोबर आदि फेंक देते हैं। मंदिर आने-जाने वाले दर्शनार्थी लोग बदबू से परेशान हैं। दर्शनार्थी व राहगीरों ने गांव के ग्राम प्रधान से शिकायत कर सफाई कराने की मांग की है।
कटरा, बेलखरा, सीयूर गांव की तरफ जाने वाले रास्ते में गोबर फेंक दिया जाता है और घर में शौच रहते हुए सड़क पर शौच करते हैं जिससे सड़क फैल कर कीचड़ बन जाता है। वही राहगीर व दर्शनार्थी इस रास्ते से जाने को दुबर हैं। रास्ते मे बदबू और गंदगी से परेशान हैं। हवा चलने पर दूर तक बदबू फैल जाती है।
यही नही बारिश जब होती हैं तो ये रास्ता नक्सा बन जाता है जिससे बाइक सवार गिरने लगते हैं।
समाजसेवी सुरेंद्र मौर्य ने बताया कि 22 जुलाई को सावन प्रारंभ होने वाला है सीयूर हनुमानजी व शिव मंदिर अति प्राचीन हैं जो हजारों दर्शनार्थी गन्दगी के रास्ते आते जाते है। इस संदर्भ में कई बार जनप्रतिनिधियों और ग्राम प्रधान व सेक्रेटरी सहित अन्य सम्बंधित अधिकारियों से शिकायत किया गया लेकिन अभी तक न तो इसकी सफाई हुई और न ही सड़क बना।