फिट इंडिया फ्रीडम रन 5.0
(प्रमोद कुमार गर्ग)
भीलवाडा, 23 अक्टूबर। फिट इंडिया फ्रीडम रन 5.0 थीम -“स्वच्छ भारत, स्वस्थ भारत“ के तहत सुवाणा पंचायत समिति मुख्यालय पर बुधवार को राजकीय बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय में दौड़ आयोजित की गई सुवाणा प्रधान श्रीमती फुलकवर चुंडावत ने दौड़ को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया।
कार्यक्रम में प्रधान फूल कंवर चुंडावत, विकास अधिकारी बद्रीलाल मीणा, सीबीईओ रामेश्वर जीनगर उपस्थित थे। सुभाष खोईवाल ने सभी बालिकाओं और जनप्रतिनिधि व पंचायत स्टाफ को स्वास्थ्य के प्रति जन जागृति की शपथ दिलाई।
फिट इंडिया दौड रा.उ.मा.विद्यालय से सदर थाना होते हुए पुनः विद्यालय में संपन्न हुई। दौड़ में कोमल गाडरी प्रथम, अनुष्का गाडरी द्वितीय तथा हर्षिता कासोटिया व इंदिरा दरोगा तृतीय स्थान पर रही। दौड में सभी जन प्रतिनिधियों, गणमान्य व्यक्तियों, खिलाडियों, समस्त राजकीय कर्मचारी, महिलाऐं, छात्र-छात्राऐं, एनजीओ, ट्रस्ट, स्वच्छता व स्वास्थ्य के क्षेत्र मे कार्य करने वाली संस्थाओं ने भाग लिया ।
इस दौरान अतिरिक्त विकास अधिकारी जुगल किशोर शर्मा, जितेंद्र गोरनानी, गोवर्धन, संदीप लोढतिया, श्रीमती अमिता वर्मा व श्रीमती अनिता जैन, श्रीमति शशिकला चाष्टा मौजूद थे।
—000—