Ibn news Team DEORIA
रिपोर्ट सुभाष यादव
पुलिस अधीक्षक देवरिया श्री विक्रान्त वीर के निर्देशन में आज दिनांक 06.03.2025 को देवरिया पुलिस की साइबर थानें की टीम कम्प्यूटर आपरेटर शिवमंगल यादव व का0 विजय राय द्वारा संकल्प कोचिंग सेन्टर राघव नगर जनपद देवरिया के छात्र/छात्राओं एवं वहां उपस्थित स्टाफ को आज के डिजिटल युग में साइबर अपराधों जैसे ऑनलाइन ठगी, फिशिंग, हैकिंग, पहचान चोरी, साइबर बुलिंग और फर्जी कॉल आदि के सम्बन्ध में बचाव हेतु साइबर जागरुकता सम्बन्धित टेम्पलेट वितरित कर जागरूकता अभियान चलाया गया ।
*जागरूकता अभियान का उद्देश्यः-*
इस अभियान का मुख्य उद्देश्य नागरिकों को साइबर सुरक्षा के प्रति जागरूक करना और उन्हें ऐसे उपायों की जानकारी देना था जिससे वे ऑनलाइन धोखाधड़ी से बच सकें। पुलिस अधिकारियों ने लोगों को विभिन्न साइबर अपराधों के बारे में विस्तार से बताया और इनसे बचाव के लिए सावधानियां बरतने की सलाह दी।
*साइबर अपराधों से बचाव के लिए पुलिस द्वारा दिए गए सुझावः-*
• *अज्ञात लिंक और वेबसाइटों पर क्लिक न करें–* कई बार साइबर अपराधी फिशिंग लिंक भेजते हैं, जो आपकी व्यक्तिगत जानकारी चुरा सकते हैं ।
• *सशक्त पासवर्ड का उपयोग करें–* अपने ईमेल, बैंकिंग और अन्य महत्वपूर्ण खातों के लिए मजबूत पासवर्ड बनाएं और समय-समय पर बदलते रहें ।
• *ओटीपी और पिन किसी से साझा न करें–* बैंक या अन्य संस्थान कभी भी ओटीपी मांगते नहीं हैं, इसलिए किसी अज्ञात व्यक्ति को यह जानकारी न दें ।
• *सार्वजनिक वाई-फाई से बचें–* साइबर अपराधी सार्वजनिक नेटवर्क के माध्यम से आपके डेटा को एक्सेस कर सकते हैं।
• *संदिग्ध कॉल और ईमेल से सतर्क रहें–* यदि कोई व्यक्ति खुद को बैंक अधिकारी, पुलिसकर्मी या सरकारी अधिकारी बताकर आपकी गोपनीय जानकारी मांगता है, तो सावधान रहें और तुरंत पुलिस को सूचित करें ।
• *सोशल मीडिया पर सतर्कता बरतें–* अपनी व्यक्तिगत जानकारी सार्वजनिक रूप से साझा करने से बचें और अज्ञात व्यक्तियों की फ्रेंड रिक्वेस्ट स्वीकार करने से पहले सोचें ।
*सोशल मीडिया सेल*
*देवरिया पुलिस*
*मो0नं0 7839861970*