Breaking News

खुले आसमान के नीचे रह रहे है दलित परिवार के लोग

रिपोर्ट चन्द्रप्रकाश भारती

 

 गोरखपुर। चौरी चौरा तहसील अंतर्गत ग्राम सिलहटा बिशनपुरा की लक्ष्मीना पत्नी परदेसी चकबंदी के समय से हरिजन आबादी की जमीन पर पहले से और अब वर्तमान समय में भी काबिज है। लक्ष्मीना ने बताया कि हम सब की जमीन को हमारे गांव के मनबड़ व गोलबंद किस्म के व्यक्ति शिव कुमार यादव, अनिल यादव, सुनील यादव पुत्र मोती लाल यादव एवं मोती लाल यादव पुत्र गुचान यादव इन लोगों ने जबरन हमारी जमीन को कब्जा कर लिया है। और आये दिन जान माल की धमकी देते रहते हैं झोपड़ी भी हमारी उखाड़ कर फेंक दिये व जमीन पर अपना टीन सेड डालकर हम लोगों को भगा दिये हैं इसकी शिकायत उच्च अधिकारियों से की गई उसके बावजूद हल्के का लेखपाल अशोक कुमार भारती ने पैसा लेकर इस जमीन पर पक्की दीवार दिखा रहा है। लक्ष्मीना ने उच्च  अधिकारियों से अपनी जमीन को खाली कराने के लिए न्याय की गुहार लगाई अब देखना है कि दलितों की हितैषी है सरकार कब तक एक दलित की जमीन को खाली करा पाएगी यह परिवार अभी सड़क पर रहने को मजबूर है।

About IBN NEWS GORAKHPUR

Check Also

देवरिया-बनकटा पुलिस टीम द्वारा 1.776 किलो गांजे के साथ 01 अभियुक्त को किया गया गिरफ्तार

आज दिनांक 16.04.2024 को क्षेत्राधिकारी सलेमपुर के कुशल पर्यवेक्षण में थाना बनकटा पुलिस टीम द्वारा …