फरीदाबाद से बी.आर.मुराद की रिपोर्ट
फरीदाबाद:89 विधानसभा क्षेत्र से कांग्रेस प्रत्याशी लखन कुमार सिंगला को सेक्टरों व कालोनियों में लोगों का भरपूर समर्थन मिल रहा है। सिंगला की चुनावी सभाओं में छत्तीस बिरादरी के लोग बड़ी संख्या में पहुंचकर उन्हें मजबूती प्रदान कर रहे है। इसी कड़ी में कांग्रेस प्रत्याशी लखन कुमार सिंगला ने न्यू अहीरवाड़ा,अजरौंदा,चौधरी मोहल्ला,सेक्टर-11 मार्केट,हनुमान नगर,भारत कालोनी,अग्रवाल डेरी आदि में जनसंपर्क करके लोगों से अपने पक्ष में मतदान करने की अपील की।
सभाओं में उमड़ रही भीड़ से गद्गद् कांग्रेस प्रत्याशी लखन सिंगला ने कहा कि 2005 से 2014 तक चौ.भूपेंद्र सिंह हुड्डा के नेतृत्व में कांग्रेस की सरकार रही,उस दौरान बदरपुर फ्लाईओवर,मेट्रो परियोजना,मेडिकल कालेज,सिक्सलेन बाईपास,कैली बाईपास जैसी अनेकों विकास की परियोजनाएं जनता को समर्पित की गई,जबकि 2014 से 2024 तक भाजपा सत्ता में रही और इस सरकार ने विकास के नाम पर एक ईट तक नहीं लगवाई। प्रधानमंत्री मोदी,गृहमंत्री अमित शाह फरीदाबाद आए,मुख्यमंत्री भी कहते रहे,लेकिन मेट्रो का पिलर बल्लभगढ़ से आगे नहीं बढ़ सका।
उन्होंने कहा कि भाजपा के मंत्रियों व विधायकों ने दस सालों में कोई विकास नहीं किया,शहर की सड़कें टूटी पड़ी है,सीवरेज खुले पड़े है,गंदा पानी लोगों के घरों तक पहुंच गया है,गंदगी के ढेर लगे है,फिर भी न जाने भाजपाई किस मुंह से लोगों से वोट मांगने जा रहे है। सिंगला ने कहा कि हरियाणा में कांग्रेस की सरकार बनने जा रही है और चौ.भूपेंद्र सिंह हुड्डा उस सरकार में मुख्यमंत्री बनेंगे इसलिए आपसे गुजारिश है कि इस बार फरीदाबाद क्षेत्र से मुझे भारी मतों से विजयी बनाकर चंडीगढ़ भेज दो,फरीदाबाद क्षेत्र की विकास के मामले में पूरी तरह से कायाकल्प कर दूंगा। सिंगला ने कहा कि वह वर्षाे से लायक बेटे की तरह क्षेत्र की सेवा कर रहे है और उनके दिल में फरीदाबाद के विकास के लिए अनेकों योजनाएं है,इसलिए इस बार आप मुझे अपना आर्शीवाद रुपी मत देकर मुझे विजयी बनाने का काम करें।