Breaking News

काशी के मुसलमानो ने कहा: अल्लाहताला से दुआ है कि हीराबेन को जन्नत फ़रमाये …..हीराबेन के आत्मा की शांति व मोक्ष के लिए सैकड़ों लोगो ने नम आंखों से दी अंतिम विदाई टीम आईबीएन न्यूज वाराणसी। काम करो बुद्धि से और जीवन जियो शुद्धि से” का मंत्र देने वाली प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की प्रथम राजनैतिक गुरु एवं मां हीराबेन मोदी ने शुक्रवार को सुबह तड़के अंतिम साँस ली। देरशाम तक उन्हें पूरे रस्मों रिवाज के साथ पंचतत्व में विलिन कर दिया गया। इस बुरी खबर से पूरे देश में शोक की लहर दौड़ गई है। बताते चले कि अहमदाबाद के यू.एन. अस्पताल में कई दिनों से इलाज करा रहीं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के माताजी हीराबेन मोदी का शुक्रवार को सुबह तड़के 3.30 बजे स्वर्गवास हो गया। इससे पूरे ब्रह्मांड में शोक की लहर दौड़ गई। लोग ग़मगीन होकर उनके अंतिम दर्शन करने और श्रदांजलि देने में लगे रहे। इस घटना से आहत होकर उनके आत्मा की शांति और मोक्ष के लिए शुक्रवार को पीएम के चुनाव क्षेत्र वाराणसी मे कचहरी स्थित मंडलायुक्त कार्यालय के पीछे देरशाम भारतीय समाज दल के प्रदेश अध्यक्ष इसरार अली की अध्यक्षता में मुस्लिम समाज के सैकड़ों लोगों ने शोक सभा किया और मोमबत्ती जलाकर नम आंखों से श्रधांजलि दिया। इस दौरान भारतीय समाज दल के प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी सबके सुख- दुख के साथी हैं ऐसी स्थिति में उनकी माताजी हीराबेन मोदी का बीमारी के बाद स्वर्गवास हो जाना बहुत ही कष्टकारी, अपूर्णीय क्षति है। इस दु:खद घटना को सुनकर पूरा देश मर्माहत है। अल्लाह प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को और उनके परिजनों को इस दुःख की घड़ी को धैर्यपूर्वक सहने की सहनशक्ति दें। अल्लाहताला से दुआ है कि वह हीराबेन को जन्नत फ़रमाये और अपने श्रीचरणों में उन्हें स्थान दें। इसरार अली ने कहा कि जो अतिविशेष मंत्र प्रधानमंत्री जी की माताजी हीराबेन ने अपने 100वें जन्मदिन पर प्रधानमंत्री से कही थी, जो हमेशा उन्हें याद रहता है कि “काम करो बुद्धि से और जीवन जियो शुद्धि से”। वह हर किसी को अपने जीवन में चरितार्थ करने की आवश्यकता है। शोकसभा एवं श्रद्धाजलि कार्यक्रम में इसरार अली (प्रदेश अध्यक्ष) भारतीय समाज दल सहित मुख्य रूप से अरशद, इमरान अली “रिंकू”, अरमान, मो. राजू, मो.आरिफ, अफजल, अमान, नरगिस, इशरत, हुमा, खुश्बू खान, जरीना, मीना, तरन्नुम, शाहीन, नौशीन, अरीसा, इज़हार, फ़रीद, मो.इरफान, सरताज, मो. आसिफ़, नेहालुद्दीन, इरफान बिट्टू, फहीन खान एवं साकिब सहित दर्जनों लोग उपस्थित थे। राकेश की रिपोर्ट

 

…..हीराबेन के आत्मा की शांति व मोक्ष के लिए सैकड़ों लोगो ने नम आंखों से दी अंतिम विदाई

टीम आईबीएन न्यूज

वाराणसी। काम करो बुद्धि से और जीवन जियो शुद्धि से” का मंत्र देने वाली प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की प्रथम राजनैतिक गुरु एवं मां हीराबेन मोदी ने शुक्रवार को सुबह तड़के अंतिम साँस ली।

देरशाम तक उन्हें पूरे रस्मों रिवाज के साथ पंचतत्व में विलिन कर दिया गया। इस बुरी खबर से पूरे देश में शोक की लहर दौड़ गई है।

बताते चले कि अहमदाबाद के यू.एन. अस्पताल में कई दिनों से इलाज करा रहीं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के माताजी हीराबेन मोदी का शुक्रवार को सुबह तड़के 3.30 बजे स्वर्गवास हो गया। इससे पूरे ब्रह्मांड में शोक की लहर दौड़ गई। लोग ग़मगीन होकर उनके अंतिम दर्शन करने और श्रदांजलि देने में लगे रहे। इस घटना से आहत होकर उनके आत्मा की शांति और मोक्ष के लिए शुक्रवार को पीएम के चुनाव क्षेत्र वाराणसी मे कचहरी स्थित मंडलायुक्त कार्यालय के पीछे देरशाम भारतीय समाज दल के प्रदेश अध्यक्ष इसरार अली की अध्यक्षता में मुस्लिम समाज के सैकड़ों लोगों ने शोक सभा किया और मोमबत्ती जलाकर नम आंखों से श्रधांजलि दिया।

इस दौरान भारतीय समाज दल के प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी सबके सुख- दुख के साथी हैं ऐसी स्थिति में उनकी माताजी हीराबेन मोदी का बीमारी के बाद स्वर्गवास हो जाना बहुत ही कष्टकारी, अपूर्णीय क्षति है। इस दु:खद घटना को सुनकर पूरा देश मर्माहत है। अल्लाह प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को और उनके परिजनों को इस दुःख की घड़ी को धैर्यपूर्वक सहने की सहनशक्ति दें।

अल्लाहताला से दुआ है कि वह हीराबेन को जन्नत फ़रमाये और अपने श्रीचरणों में उन्हें स्थान दें। इसरार अली ने कहा कि जो अतिविशेष मंत्र प्रधानमंत्री जी की माताजी हीराबेन ने अपने 100वें जन्मदिन पर प्रधानमंत्री से कही थी, जो हमेशा उन्हें याद रहता है कि “काम करो बुद्धि से और जीवन जियो शुद्धि से”। वह हर किसी को अपने जीवन में चरितार्थ करने की आवश्यकता है।

शोकसभा एवं श्रद्धाजलि कार्यक्रम में इसरार अली (प्रदेश अध्यक्ष) भारतीय समाज दल सहित मुख्य रूप से अरशद, इमरान अली “रिंकू”, अरमान, मो. राजू, मो.आरिफ, अफजल, अमान, नरगिस, इशरत, हुमा, खुश्बू खान, जरीना, मीना, तरन्नुम, शाहीन, नौशीन, अरीसा, इज़हार, फ़रीद, मो.इरफान, सरताज, मो. आसिफ़, नेहालुद्दीन, इरफान बिट्टू, फहीन खान एवं साकिब सहित दर्जनों लोग उपस्थित थे।

राकेश की रिपोर्ट

About IBN NEWS

It's a online news channel.

Check Also

मवई अयोध्या – प्रख्यात सिद्ध पुरुष बाबा नेवलदास की तपोस्थली उमापुर स्थित समाधि की चौखट पर हाईकोर्ट के न्यायाधीश ने टेका माथा

  मुदस्सिर हुसैन IBN NEWS अयोध्या – दिनांक 15 अप्रैल 2024 को पटना हाईकोर्ट के …