(प्रमोद कुमार गर्ग)
बीगोद– सकल चौखला तेली समाज कार्य कारिणी बैठक सर्व सर्वसहमति सम्पन्न हुई।
इस बैठक में निर्विरोध कार्यकारिणी का गठन किया गया। जिसमे अध्यक्ष कैलाश चन्द्र नैणवा जोजवा, उपाध्यक्ष शंकर की खलकुआं बीगोद,उपाध्यक्ष रतन लाल जी नैणवा खाचरोल, कोषाध्यक्ष कैलाश जी रायवाल सिंगोली, महामंत्री अशोक कुमार बीसलपुरा मांडलगढ़ बनाया।
साथ में समाज बंधु श्यामलाल, हरिलाल, लादू ,संपत ,मोतीलाल, उदय लाल ,संपत ,सांवरा, लादू ,भोला जी ,सत्तू, गोपाल ,भैरू आदि मौजूद थे।