रिपोर्टर – जीतेन्द्र कुमार चौबे
बलिया, जनपद के थाना चितबड़ागांव अंतर्गत 25/26-12-24 की रात्रि में अज्ञात अराजक तत्वों द्वारा समाजवादी पार्टी के कद्दावर नेता, पार्टी के संस्थापक सदस्य तथा समाजवादी पार्टी की सरकार में मंत्री रहे स्व0 शारदा नन्द अंचल की मूर्ति को खण्डित कर दिया था ।
पुलिस अधीक्षक डॉ ओमवीर सिंह ने बताया कि इस मामले में चितबडागांव थाना पुलिस ने
दो नफर अभियुक्त विशाल यादव पुत्र राम जी यादव एवं विक्की पुत्र स्व0 सिया राम यादव निवासीगण रामपुरचिट थाना चितबड़ागांव को
गिरफ्तार कर उनके निशानदेही पर मूर्ति का टूटा हुआ अवशेष बरामद किया है।