मीरजापुर। अहरौरा थाना क्षेत्र के कुदारन पेट्रोल पंप के पास जनरल स्टोर का ताला तोड़कर चोरों ने दो लाख रुपये नकदी व जेवरात सहित सामान उड़ा दिया। मौके पर पहुंची पुलिस ने जांच कर घटना के जल्द पर्दाफाश का आश्वासन दिया है।
अहरौरा कस्बा चौक बाजार निवासी का दुकान थाना क्षेत्र के कुदारन पेट्रोल पंप के पास है को सोमवार की रात दुकान बन्द करके घर चले आये थे। उसी दिन बीती रात चोरों ने ताला तोड़कर चोरों ने चोरी कर लिया।
मंगलवार की सुबह पड़ोसी से सूचना मिलते ही पहुंचे दुकान स्वामी राजेश कुमार गुप्ता, उनके होश उड़ गए। दुकान का ताला टूटा था और अंदर सामान बिखरा था। और दो लाख नगद ल और बहन के शादी के लिए रखे जेवरात भी गायब थे।
चोरी की सूचना अहरौरा थाना में लिखित तहरीर देकर बताया कि कुदारन पेट्रोल पंप के पास आरके जनरल स्टोर हैं और उसी दुकान में घर भी हैं। जो सोमवार की रात को दुकान बन्द करके रात में दूसरे घर चले आये थे तभी मंगलवार की सुबह पड़ोस के लोगो ने फोन करके बताया कि आपके दुकान में ताला तोड़कर चोरी हुई हैं। दुकान में पहूंचकर देखा तो समान बिखरा हुआ था और बक्सा में रखे दो लाख रुपये नगद और जेवरात सहित अन्य समान गायब हैं।