76 हजार रुपए नगद और करीब पांच लाख रुपए कि जेवरात में 5 सिकडी़, 5 अंगूठी, पैंजनी, झूमका, सहित अन्य जेवरात शामिल हैं
मीरजापुर। अहरौरा थाना क्षेत्र के इमलिया चट्टी सोनवर्षा खुर्द रामरसही निवासी शशिकांत सिंह पुत्र बाबू लाल सिंह के घर में घुसकर अज्ञात चोरों ने चोरी कि घटना को अंजाम देकर फरार हो गए, जानकारी के अनुसार शुक्रवार और शनिवार कि रात्रि में शशिकांत सिंह पुत्र बाबू लाल अपने परिवार जनों के साथ सो रहे थे कि रात्रि में छत के रास्ते अज्ञात चोरों ने घर में घुसकर दरवाजा तोड़कर अटैची बैग और बक्सा लेकर फरार हो गए, यही नहीं घर के आंगन में दो दरवाजा पास में सटा हुआ हुआ था।
जिसको चोरों ने बाहर से कपड़ा लगाकर बांध दिए थें कि अगर घर के सदस्य जागें तो वह निकल न पाएं, सुबह जब परिवार के सदस्य जागें तो घर का दरवाजा बाहर से बंद होने को लेकर आवाज लगाई गई किसी तरह दरवाजा खोला गया और घर के सदस्य जैसे ही दरवाजा टूटा देखकर अवाक रहें गए सूचना मिलने पर आसपास के लोग इकट्ठा हो गए,घर से लगभग दो सौ मीटर दूर ईख के खेत में बैंग, बक्सा अटैची मिला लेकिन जेवरात और नगदी गायब मिला खेत में सामान बिखरा पड़ा हुआ था।
सूचना मिलने पर पहुंची पुलिस छानबीन में जुट गई, पीड़ित द्वारा थाने में तहरीर दी गई जिसमें 76 हजार रुपए नगद और करीब पांच लाख रुपए कि जेवरात में 5 सिकडी़, 5 अंगूठी, पैंजनी, झूमका, सहित अन्य जेवरात शामिल हैं, यही नहीं पिछले दिनों सोनवर्षा पुल पर मौजूद एक दवा कि दुकान से भी चोरी हुई थी, और पुल से कुछ ही दूरी पर एक जनरल स्टोर कि दुकान से भी चोरी हुई थी लेकिन उसका भी खुलासा अभी तक नहीं हो पाया कहीं न कहीं चोरों का हौंसला बुलंद हैं तभी तो इस प्रकार कि घटनाएं हो रही हैं।
इस संदर्भ में इमलिया चट्टी चौकी प्रभारी अभिषेक सिंह ने बताया कि पीड़ित द्वारा चोरी की तहरीर थाने में दे दी गई हैं जांच की जा रही है।