Breaking News

३०० गाँव के किसानों की बहुत जल्द दूर होगी सिचाई की समस्या-मुख्यमंत्री- योगी आदित्यनाथ

सोनभद्र। भाजयुमो प्रदेश महामंत्री देवेन्द्र भाई पटेल ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से मिलकर जनपद सोनभद्र के क्षेत्र की सिचाई करने के लिए निम्न लिखित माँग की-
१- बड़हर क्षेत्र के लिए नये लिफ्ट की माँग की जिससे गुरदह केरवखाढ़ आदि बन्धियों में पानी गिर सके दल
२- नगवा क्षेत्र का वह क्षेत्र जहाँ पानी अभी नहीं पहुँच पा रहा वहाँ जसौली सिचाई परियोजना के माध्यम से क्षेत्र को पर्याप्त पानी मिल सके
३-वहीं सोनलिफ्ट के विस्तारीकरण योजना (६पम्प से १२ पम्प हो जाएगा)को अतिसिघ्र पूरा करने की माँग की जिससे बड़हर व विजयगढ़ क्षेत्र को पर्याप्त पानी मिल सके।
मुख्यमंत्री ने सभी विषय को गंभीरता से लेते हुये सभी माँगो को माना और जनपद सोनभद्र को बड़ा नया सौग़ात देने की बात कही।

About IBN NEWS

It's a online news channel.

Check Also

पुलिस अधीक्षक के निर्देशन में विभिन्न थानों से 207 वारंटी/वांछित अभियुक्त गिरफ्तार

बलिया उत्तरप्रदेश बलिया, पुलिस अधीक्षक विक्रान्त वीर के निर्देशन में वांछित, वारंटी, एनबीडब्ल्यू, पुरस्कार घोषित …