Breaking News

मीटर रीडरों का वेतन व पीएफ म मिलने से एमडी एवं जोनल प्रभारी का पुतला फूंका

मीरजापुर। डिविजनल क्षेत्र अंतर्गत विद्युत सब स्टेशन अहरौरा, अदलहॉट, जमालपुर, इमलिया चट्टी, नारायनपुर, जंगल महल, कछवा, चुनार, आदी स्टर्लिंग टेक्नोलॉजी एंड सर्विसेज प्राइवेट लिमिटेड कंपनी के एमडी श्रीनिवास रेड्डी व जोनल प्रभारी अमित श्रीवास्तव का मीटर रीडरो द्वारा मंगलवार को मुख्य अभियंता फतहा ऑफिस पर पुतला दहन किया गया और मीटर रिडरो ने मुर्दाबाद का नारा लगाया।
चार जुलाई को मीटर रीडरों द्वारा एमडी व जोनल प्रभारी को पत्रक देने के उपरांत आश्वासन दिया गया था की 8 या 9 जुलाई तक वेतन भुगतान कर दिया जाएगा परन्तु नही हुआ।
जोनल प्रभारी अमित श्रीवास्तव से मीटर रीडर द्वारा बात किया गया तो कुछ भी बताने से इनकार कर दिए। इस दौरान सैकड़ों मीटर रीडर उपस्थित रहे।

About IBN NEWS

It's a online news channel.

Check Also

जिला प्रशासन के विरोध में पटरी दुकानदारों ने भीख मांगकर जताया विरोध 

बलिया, पटरी दुकानदारों ने जिला प्रशासन के विरोध में अपने-अपने परिवार के जीवन यापन के …