Breaking News

जिलाधिकारी ने की जल-जीवन मिशन (ग्रामीण) के अन्तर्गत “हर घर नल से जल” के कार्यों की प्रगति की समीक्षा

बलिया,जिलाधिकारी प्रवीण कुमार लक्षकार ने कलेक्ट्रेट सभागार में जल जीवन मिशन (ग्रामीण) के अन्तर्गत “हर घर नल से जल” के कार्यों की प्रगति की विस्तृत समीक्षा की।


जिलाधिकारी ने जल जीवन मिशन (ग्रामीण) की समीक्षा के दौरान धीमी प्रगति पाए जाने पर नाराजगी प्रकट करते हुए एजेंसियों के प्रतिनिधियों को कार्ययोजना बनाकर ओवरहेड टैंक का निर्माण तथा पाइपलाइन बिछाने आदि कार्यों में तेजी से प्रगति लाने के निर्देश दिए।

उन्होंने अधिशासी अभियंता,जल निगम श्री मुकीम अहमद को संबंधित अधिकारियों से समन्वय कर निर्माण कार्यों/पाइपलाइन बिछाने के कार्यों में आ रही समस्याओं यथा-भूमि व विद्युत आदि का निस्तारण कराते हुए कार्यों में प्रगति लाने तथा प्रति सप्ताह प्रगति रिपोर्ट उपलब्ध कराने के निर्देश दिए। इसके साथ ही कहा कि पूर्ण हो चूके निर्माण कार्यों को वेबसाइट पर अपडेट किया जाय। बैठक में मुख्य विकास अधिकारी श्री ओजस्वी राज तथा अपर जिलाधिकारी नमामि गंगे श्री राजेश गुप्ता सहित अन्य संबंधित अधिकारी उपस्थित रहें।

About IBN NEWS

It's a online news channel.

Check Also

ब्रेकिंग न्यूज अयोध्या मे पल्स पोलियो अभियान का,मुख्य चिकित्साअधिकारी द्वारा किया गया शुभारंभ

अयोध्या ब्यूरो कामता शर्मा अयोध्या मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ संजय जैन द्वारा आज जिला महिला …