Breaking News

जिलाधिकारी ने उद्यान विभाग की पौधशाला पटेहरा का किया स्थलीय निरीक्षण

मीरजापुर 07 दिसम्बर 2024- जिलाधिकारी प्रियंका निरंजन ने पुलिस अधीक्षक अभिनंदन के साथ उद्यान विभाग की पौधशाला पटेहरा का स्थलीय निरीक्षण किया गया जिसमें खनिज विभाग से प्राप्त पैसे से खजूर के पेड़ तथा सोलर पंप लगा हुआ है राजकीय बौद्धशाल पटेहरा में 150 खजूर के पेड़ फरवरी मार्च 2023 में लगाए गए हैं जो बहुत ही अच्छी ग्रोथ कर रहे हैं और मोर्टालिटी भी जीरो है।

जिलाधिकारी के निर्देश पर जोधपुर राजस्थान से 250 पौधे खरीदे गए थे फरवरी 2023 में जो जनपद में कृषकों के यहां भी लगाए गए हैं जो बहुत अच्छी क्वालिटी में चल रहे हैं और उनका विकास भी बहुत अच्छा हो रहा है यह टिश्यू कल्चर पौधे हैं जो उद्यान विभाग राजस्थान और अतुल कंपनी के सहयोग से तैयार किए जाते हैं एक पौधे कीमत रू 4000/- है एक बार यह पौधे लगाने पर 80 साल तक चलते हैं और लगाने के चैथे साल से ही इनमें फल आना शुरू हो जाता है पांचवें से छठे साल से इसमें एक पौधे में 50 किलो से लेकर के दो कुंतल तक फल आते हैं इस प्रकार एक पौधे से प्रतिवर्ष 12000/- से लेकर के रू 20000/- तक की आय होती है पौधे 25 फीट की दूरी पर लगाए जाते हैं इनके बीच में जो जगह होती है उसमें कोई भी खेती की जा सकती है एक हेक्टेयर में 162 पौधे लगाते हैं प्रकार यह हमारे जनपद और मंडल के लिए बहुत ही लाभकारी हो रहा है इसको देखते हुए उत्तर प्रदेश सरकार ने भी इसको एकीकृत बागवानी विकास मिशन योजना अंतर्गत 50 प्रतिशत छूट पर कृषकों को उपलब्ध कराने का निर्णय लिया है जिस हेतु कृषकों से आवेदन किया जा रहे हैं जिसमें कोई भी किसान पांच पौधे से लेकर के 100 पौधे तक खरीद सकता है और उनको पौधे के हिसाब से 50 प्रतिशत की छूट प्रदान कर दी जाएगी राजकीय पौधशाला पटेहरा में रुरबन मिशन योजना अंतर्गत निर्मित मिनी सेंटर आफ एक्सीलेंस का भी निरीक्षण किया गया जिसमें पौधे बहुत ही अच्छी प्रकार से तैयार हो रहे हैं जिलाधिकारी द्वारा बहुत ही प्रसन्नता व्यक्त की गई। निरीक्षण के दौरान उप निदेशक उद्यान मेवा राम उपस्थित रहें।

About IBN NEWS

It's a online news channel.

Check Also

ब्रेकिंग न्यूज सांसद डिंपल यादव के जन्मोत्सव पर अयोध्या में पूर्व मंत्री पवन पांडे ने वितरण किया कंबल

अयोध्या ब्यूरो कामता शर्मा अयोध्या ,पूर्व मंत्री तेज नारायण पांडे पवन ने सांसद श्रीमती डिंपल …