Breaking News

दिखाने के लिए चला रहा है अभियान हकीकत में कूड़ा गिरा रहे कर्मचारी

रिपोर्ट योगेश श्रीवास्तव

गोरखपुर । नगर निगम इन दिनों काफी दवा एवं मच्छर का प्रकोप से बचाव के लिए छिड़काव एवं फागिंग करवाया जा रहा है लेकिन फोटो ज्यादा नजर आ रहहै लेकिन आज भी खाली प्लाटों पर कूड़े का अंबार देखने को मिला है विभाग के कर्मचारी कूड़ा गिरा रहे हैं इस प्रकार भी नजारा देखने को मिला है ।
वार्ड नंबर 60 रुस्तमपुर क्षेत्र में विद्युत विभाग का प्लाट है जहां पर अगल-बगल में कई लोगों का निवास है आए दिन कर्मचारी क्षेत्र से लेकर आ रहे हैं कूड़ा गिराते हैं जिससे गंदगी का अंबार होता जा रहा है दवा छिड़काव तो दूर फागिंग भी नदारद है
नगरीय प्रशासन आए दिन रोज अपने कार्यों को दर्शाता है लेकिन हकीकत में कुछ और है फोटो में ज्यादा नजर आएगा देखने को मिल जाएगा नागरिकों का मूर्ति बनाने का काम किया जा रहा है
सूत्रों का कहना है कि इस संबंध में जब सुपरवाइजर से बात की गई तो उनका कहना है कि नगर आयुक्त मिट्टी की गिराने की बात कही है ऊपर जिससे कूड़े का अंबार नहीं दिखेगा जब विभाग और कर्मचारी खुद मिलकर कूड़े निस्तारण को लेकर दो तरफी तक ही बातें रखेगा तो ऐसे में स्वच्छता अभियान को पलीता लगाने का काम किया जा रहा है

About IBN NEWS GORAKHPUR

Check Also

नामांकन के पांचवे दिन 08 प्रत्याशियों ने नामांकन किया. बहुजन समाज पार्टी से संदेश यादव ने 02 सेट में नामांकन किया

    Ibn news Team DEORIA रिपोर्ट सुभाष चंद्र यादव देवरिया (सू0वि0) 13 मई।  लोकसभा …