गोरखपुर। बेलीपार थाना क्षेत्र के ग्राम हाटा चंदौली में प्रधान प्रत्याशी निवर्तमान प्रधान अखिलेश सिंह को गोली मारी गई उन्हें जिला अस्पताल ले जाया गया हालत अच्छी न देख जिला अस्पताल नेउन्हें मेडिकल के लिए रेफर कर दिया जहा उनके स्वास्थ में सुधार की खबर मिली है। बताते चलें थाना बेलीपार ग्राम हाटा के जयेश निषाद (25 वर्ष) पुत्र राम हजुर निवासी चन्दौली बुजुर्ग थाना बेलीपार जनपद गोरखपुर नाम के व्यक्ति द्वारा 01. पूर्व प्रधान अखिलेश सिंह (40 वर्ष) पुत्र स्व0 राजेन्द्र सिंह निवासी हाटा थाना बेलीपार जनपद गोरखपुर 2. वर्तमान प्रधान पद प्रत्याशी शीला देवी (40 वर्ष) पत्नी राज कुमार गुप्ता निवासी हाटा थाना बेलीपार जनपद गोरखपुर 3. नन्द गोपाल प्रजापति (32 वर्ष) पुत्र जुगुल निवासी हाटा थाना बेलीपार जनपद गारेखपुर को गोली मार दी गयी । सूचना पर स्थानीय पुलिस द्वारा पब्लिक की मदद से गम्भीर रूप से घायल 02 व्यक्तियों को उपचार हेतु बीआरडी मेडिकल कालेज गोरखपुर पहुचाया गया । घटना को अंजाम देने वाले जयेश उपरोक्त को मौके से गिरफ्तार कर लिया गया है । घटना में प्रयुक्त असलहा बरामद कर लिया गया है । विवाद के सम्बन्ध में गहराई से जांच की जा रही है । घटनास्थल का निरीक्षण पुलिस उप महानिरीक्षक गोरखपुर रेंज गोरखपुर, जिलाधिकारी गोरखपुर व वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक गोरखपुर द्वारा करते हुए सम्बन्धित को आवश्यक दिशा निर्देश दिया गया ।
