Breaking News

देशभर में एजेंट यूनियन ने आज काम से बनाई दूरी

 

ब्यूरो रिपोर्ट तीरथ पनिका IBN NEWS अनूपपुर मध्यप्रदेश

बिजुरी में भी दिखा इसका असर बिजुरी -कोतमा भारतीय जीवन बीमा निगम द्वारा अभिकर्ताओं के हितों को दर किनारे कर लिये गये निर्णयों के विरुद्ध लाइफ इंश्योरेंस एजेन्ट फेडरेशन द्वारा आज 23 मार्च को अभिकर्ता विश्राम के रुप में शाखा कार्यालय कोतमा एवं सेटेलाइट शाखा बिजुरी के समक्ष अपना विरोध प्रदर्शन किया, जिसके अंतर्गत अभिकताओं ने नव व्यवसाय भी बंद रखा।

एजेन्ट यूनियन के पदाधिकारियों ने बताया कि विगत एक वर्ष से अभिकर्ताओं के समस्याओें एवं अभिकर्ताओं के हितों के विरुद्ध लिये गयें निर्णयों को वापस लेने हेतु कई बार प्रयास किया गया किन्तु प्रबंधन की ओर से कोई सकारात्मक निर्णय नही लिया गया तथा अभिकर्ताओं का दमन करते हुये आजीविका छीनने का निरन्तर प्रयास प्रबन्धन द्वारा किया जा रहा है परिणामतः देशभर के अभिकर्ताओं और निगम के बीच में बेहद असंतोष है।

 

अभिकर्ताओं के असंतोष को देखते हुये लाइफ इंश्योरेंस एजेन्ट फेडरेशन आफ इंण्डिया ने आज 23 मार्च को सम्पूर्ण देश में शाखाओं के मुख्य द्वारा पर उपस्थित हो बीमा कार्य बंद कर विरोध प्रदर्शन किया और अपनी मांगों को लेकर निगम के अध्यक्ष के नाम एक ज्ञापन सौंपा जिसमें मुख्य रुप से बीमा पाॅलिसी में बोनस रेट बढाये जाने ,बीमा प्रीमियम को जीएसटी से मुक्त किये जाने, आनलाइन बीमा बिक्री बंद किये जाने, बीमा विकास प्राधिकरण द्वारा अनुमोदित दर पर अभिकर्ताओं को कमीशन दिये जाने, अभिकर्ता अधिनियम में बदलाव कर सजा प्रावधान में सख्ती को कम किये जाने, नाॅन क्लब अभिकर्ताओं को भी मेडिक्लेम बीमा योजना का लाभ दिये जाने सहित अन्य कई मांग शामिल है।

 

ज्ञापन सौंपा कर विरोध करने वालो में मुख्य रुप से लियाफी के जोनल सचिव सुनील निगम, सतीष कुमार, नीरज मिश्रा, दिनेश केवट, संतोष कुमार देवानी, आर.बी.एस. बघेल, जी.डी. दास, अजय पाण्डेय, तेजबहादुर कुशवाहा, रमेश परिहार, श‍िव सिंह, महेश जेठानी रजनीश पाण्डेय, रमेश विश्‍वकर्मा, अरुण शर्मा, संतोष सिंह, भगवान दास मिश्रा, डी. पी. पाल, राजेश द्विवेदी, प्रमोद शुक्ला सहित सैकडों अभिकर्ता उपस्थित रहे।

About IBN NEWS

It's a online news channel.

Check Also

ग्रामीण महिला प्राथमिक उपभोक्ता सहकारी भण्डार लुकवासा के निर्वाचन हेतु कार्यक्रम जारी

शिवपुरी, 10 अक्टूबर 2022/ म.प्र.राज्य सहकारी निर्वाचन प्राधिकारी श्री एम.बी.ओझा द्वारा ग्रामीण महिला प्राथमिक उपभोक्ता …