Breaking News

कावड़ियों की सुरक्षा को लेकर प्रशासन ने नगर का किया निरीक्षण

Ibn24×7news
सिसवा बाजार महराजगंज
पवित्र सावन माह के अंतिम सोमवार के दिन नेपाल राष्ट्र के पवित्र नदी त्रिवेणी से जल लेकर कोठीभार थाना क्षेत्र के ग्राम हरपुर पकड़ी स्थित शिव मंदिर बउरहवा बाबा पर जल चढ़ाने के लिए आने वाले कांवड़ियों के सिसवा में रहने व भोजन आदि आवश्यक सुविधाओं के लिए प्रशासन और पुलिस ने कमर कस ली है ।

कल एसडीएम निचलौल सत्य प्रकाश मिश्रा ,पुलिस उपाधीक्षक/ क्षेत्राधिकारी सुनील दत्त दुबे , प्रभारी निरीक्षक मनोज कुमार राय चौकी प्रभारी एसआई नीरज राय ने संपूर्ण कावड़िया के मार्ग का भ्रमण किया ।इस बाबत क्षैत्राधिकारी सुनील दत्त दुबे ने बताया कि इस वर्ष बारिश का मौसम होने के कारण कांवरियों को ठहरने के लिए राम जानकी मंदिर, उसके सामने प्राइमरी स्कूल, ईस्टेट तिराहा के पास प्राइमरी स्कूल, संस्कृत महा विद्यालय व सभासद प्रमोद जायसवाल के घर के पास व्यवस्था की गई है ।जहां रात में उनको स्वादिष्ट भोजन कराया जाएगा तथा कमरों में करने की व्यवस्था कराई गई है। पूर्व में ईस्टेट तिराहा पर बनी जर्जर दुकानों की छतो पर कांवरिया ठहरते थे जो सुरक्षा के दृष्टिकोण से उचित नहीं है। ऐसे में इस वर्ष कांवरियों को रात्रि विश्राम के लिए सिसवा के प्राइमरी स्कूल व संस्कृत विद्यालय में व्यवस्था की जा रही है।

About IBN NEWS GORAKHPUR

Check Also

हर्बल लाइफ कम्पनी, लाइफ स्टाइल कोचिंग प्रोग्राम के द्वारा सैकड़ों लोगों का किया गया हेल्थ चेकअप

  फॉर्मूलेशन एनर्जी लेवल, इम्यूनिटी सिस्टम, मेटाबॉलिक रेट को बढ़ाकर आपको एक स्वस्थ जीवन की …