Breaking News

खुले पात्रों में पेट्रोल विक्रय करने वाले पेट्रोल पंप को तहसीलदार निशा भारद्वाज ने किया सील

 

 

औचक निरीक्षण में नोजल पाईप लाईन में पाया लीकेज, अग्नि दुर्घटना की संभावना को देखते हुए की कार्यवाही
शिवपुरी- एक बार फिर से पोहरी क्षेत्र में कलेक्टर रविन्द्र चौधरी के निर्देश पर पोहरी एसडीएम मोती लाल अहिरवार के निर्देशन में तहसीलदार श्रीमती निशा भारद्वाज के द्वारा खुले में पेट्रोल पंप का विक्रय करने वाले पेट्रोल पंप को सील करते हुए कार्यवाही की है साथ ही औचक निरीक्षण में पाया कि किस प्रकार से संबंधित पेट्रोल पंप के द्वारा खुले में नोजल पाईप लाईन में लीकेज पाते हुए पात्रों में पेट्रोल का विक्रय किया जा रहा है जो कि नियम निर्देशों का उल्लंघन है।

बताना होगा कि पोहरी तहसीलदार श्रीमती निशा भारद्वाज के द्वारा इन दिनो अवैध रूप से होने वाले कार्यों पर पैनी नजर है और सूचना मिलते ही वह लगातार कार्यवाहियां कर रही है। गत दिवस ही जहां ग्राम परिच्छा में अवैध उत्खनन और परिवहन को लेकर तहसीलदार निशा भारद्वाज के द्वारा जेसीबी जब्त करते हुए कार्यवाही की गई और इसी क्रम में तहसील पोहरी के ग्राम बरईपुरा के पेट्रोल पंप पर खुले पात्रों में पेट्रोल/डीजल देते देख तहसीलदार श्रीमती निशा भारद्वाज ने नाराजगी जताते हुए मौके पर ही पेट्रोल पंप की जांच की जिसमें पेट्रोल पंप के नोजल पाइप लाइन में लीकेज पाया गया जिससे होने वाली अग्नि दुर्घटना की संभावना को ध्यान में रखते हुए एसडीएम मोतीलाल अहिरवार के निर्देशन में तहसीलदार श्रीमती निशा भारद्वाज द्वारा पटवारीगण अभिनव चतुर्वेदी, प्रमोद सगर, पवन शर्मा, देवेंद्र जैन, मुकेश बघेल के साथ पेट्रोल पंप को तत्काल अस्थाई रूप से बंद करा दिया गया एवम पेट्रोल पंप पर कार्यवाही हेतु प्रस्ताव भेजा गया।

पोहरी क्षेत्र में होने वाली अवैध गतिविधियों को लेकर तहसीलदार श्रीमती निशा भारद्वाज के द्वारा की जाने वाली कार्यवाहियों से क्षेत्र में अवैध कारोबार करने वालों में हड़कंप की स्थिति निर्मित है।

About IBN NEWS

It's a online news channel.

Check Also

हेलमेट आपकी सुरक्षा के लिए जरूरी, बिना हेलमेट लगाए बाइक ना चलाएं- पुलिस अधीक्षक

शिवपुरी, 10 अक्टूबर 2022/ बाइक चलाते समय कई बार दुर्घटना हो जाती है और दुर्घटना …