Breaking News

तारुन: बिना मान्यता के चल रहे विद्यालयों व कोचिंग संस्थानों को नोटिस मिलते ही संचालकों में मचा हड़कंप

संस्थान बंद कर हुए फरार पढ़ने वाले बच्चों के भविष्य पर ग्रहण
अयोध्या ब्यूरो कामता शर्मा
अयोध्या।

शिक्षा क्षेत्र तारुन में अवैध शिक्षण संस्थानों के विरुद्ध शिक्षा विभाग के अधिकारियों द्वारा शुरू हुई कार्रवाई से हड़कंप मच गया है। जिसके चलते बिना मान्यता के चल रहे विद्यालय व कोचिंग संस्थान के संचालक बंद कर फरार हो गए हैं।

बता दें गत दिनों महानिदेशक स्कूली शिक्षा ने एक आदेश जारी कर अवैध शिक्षण संस्थानों के खिलाफ जांच कर आवश्यक कार्रवाई करने का निर्देश दिया था। इसी क्रम में बताया जा रहा है जांच के दौरान शिक्षा क्षेत्र तारुन में अवैध दो दर्जन के करीब विद्यालयों की संख्या पाई गई है।

यह ऐसे विद्यालय हैं जिनकी मानता ही नहीं है। धड़ल्ले से एक से कक्षा इंटर तक की कक्षाएं संचालित कर रहे थे।
शिक्षा विभाग से नोटिस मिलते ही ऐसे विद्यालय के प्रबंधकगण अपने अपने शिक्षण संस्थान बंद कर नौ दो ग्यारह हो गए हैं।

जिसके चलते अभिभावक काफी परेशान होने के साथ-साथ इसमें पढ़ने वाले बच्चों के भविष्य पर ग्रहण लग गया है। जबकि वार्षिक परीक्षा भी नजदीक आ गई है। ऐसे में सवाल उठता है कि कई वर्षों से खुले स्कूलों का संचालन करने वाले प्रबंधतंत्र के बारे में क्या शिक्षा विभाग को जानकारी नहीं थी।

खंड शिक्षा अधिकारी शैलजा मिश्रा ने बताया अवैध चल रहे शिक्षण संस्थानों के खिलाफ नोटिस जारी कर एक सप्ताह के भीतर जवाब मांगा गया है यदि संतोषजनक जवाब नहीं दे पाते हैं तो उनके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।

About IBN NEWS

It's a online news channel.

Check Also

गाजीपुर: कारिन्दो के काकश मे फसा शम्मे गौसिय मेडिकल कालेज, चाकरो के खेल से डा0 आजम के समर्थक व शुभचिन्तक मर्माहत

राकेश पाण्डेय गाजीपुर: जिले के सबसे पुराने आयुर्वेदिक होम्योपैथिक व मेडिकल कालेज में मालिक की …