प्रमोद कुमार गर्ग
बीगोद- कस्बे में बुधवार सुबह एक युवक के मौत की खबर आने से मोहल्ले में हड़कंप मच गया। मृतक की पत्नी श्रीमती कमलैश भील ने बिना किसी पुलिस की सूचना के अपने सास-ससुर को फोन पर सूचना देकर अवगत कराया । परिजन मौत की खबर सुनते ही मृतक के मां बाप बड़ा भाई कार लेकर बीगोद आ गए बिना किसी को बताए मृतक की बोडी लेकर वापस चुपचाप निकल गए। घर जाकर दाह संस्कार की तैयारी कर रहे थे। इस दौरान गांव के किसी बड़े बुजुर्ग ने बॉडी को देखा तो गले में चोट के निशान देखकर दंग रह गए परिजनों एवं समाज जनों द्वारा मृतक को नजदीकी चिकित्सालय में पोस्टमार्टम हेतु लेकर गए मौके पर मौजूद चिकित्सक ने पोस्टमार्टम करते समय मृतक के गले पर चोट के निशान देखकर हत्या की आशंका करते हुए पुलिस को सूचना दी।

डॉक्टर की सूचना पर बसोली (बुंदी)पुलिस हरकत में आयी एवं चिकित्सालय आकर मृतक की बॉडी को कब्जे में लिया छानबीन करने पर मृतक के परिजनों ने बताया कि मृतक बीगोद कस्बे में मरा था । बसोली पुलिस ने बिगोद पुलिस को अवगत कराया एवं मृतक की बॉडी लेकर बसोली पुलिस परिजनों के साथ वापस बिगोद पहुंची। । बीगोद थाना अधिकारी मूलचंद वर्मा ने बताया कि ओवण पंचायत क्षेत्र के गुरजनिया गांव थाना बसोली जिला बूंदी निवासी धनराज पिता रामलाल भील पत्नी के साथ बीते दो-तीन महीनों से बीगोद कस्बे में रहकर पत्नी के साथ मजदूरी करते था ।
बुधवार सुबह मृतक ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। दूसरी ओर मृतक की पत्नी कमला ने अपने ससुराल वालों को फोन पर सूचना दी सूचना पर मृतक धनराज का बड़ा भाई बाबूलाल, पिता रामलाल गाड़ी लेकर बिगोद आ पहुंचे बिगोद पुलिस को भी सूचना नहीं दी और आन फान में मृतक की बॉडी को लेकर गांव ओवण चले गए। वहां जाकर परिवार के लोगों ने मृतक की बॉडी को देखा तो मृतक के गले में चोट के निशान देख कर हत्या की आशंका व्यक्त की अनजान एवं गरीब परिवार होने के कारण बड़े बुजुर्गों की सलाह पर परिवार ने मृतक का पोस्टमार्टम कराने के लिए नजदीक बसोली चिकित्सालय पहुंचे डॉक्टर ने चोट के निशान देखकर पोस्टमार्टम करने से मना कर दिया एवं पुलिस को सूचना दी बसोली पुलिस चिकित्सालय पहुंचकर मृतक के परिजनों से बात की वापस मृतक की बॉडी को लेकर परिजन बिगोद थाना पहुंचे एवं बिगोद पुलिस को घटना की जानकारी दी परिजन मृतक थी बॉडी को दिनभर गाड़ी में लेकर इधर-उधर घूमते रहे करीब 2 घंटे तक बीगोद थाने के बाहर मृतक की बॉडी लेकर परिजन बैठे रहे। बिगोद पुलिस ने परिजनों की रिपोर्ट पर मर्ग दर्ज कर जांच शुरू की है और पोस्टमार्टम करवाकर बॉडी परिजनों के हवाले की। वही बिगोद पुलिस प्रथम दृश्य या सुसाइट मान रही है।