जिला स्तर पर कलेक्ट्रेट से सूचना केंद्र चौराहा तक निकाली गई तिरंगा यात्रा,
एडीएम रतन कुमार तथा सीईओ शिवपाल जाट ने दिखाई यात्रा को हरी झंडी
(प्रमोद कुमार गर्ग)
भीलवाड़ा, 10 अगस्त। जिला कलक्टर श्री नमित मेहता के निर्देशानुसार शनिवार को जिलेभर में “तिरंगा यात्रा” का आयोजन किया गया। जिला स्तर पर अतिरिक्त जिला कलेक्टर प्रशासन रतन कुमार, मुख्य कार्यकारी अधिकारी जिला परिषद श्री शिवपाल जाट ने तिरंगा यात्रा को कलेक्ट्रेट परिसर से हरी झंडी दिखाई। इस दौरान नगर परिषद आयुक्त हेमाराम चौधरी, शिक्षा अधिकारी योगेश पारीक सहित बड़ी संख्या में छात्र-छात्राएं तथा स्काउट के विद्यार्थी व सिविल डिफेंस की टीम मौजूद रही।
जिला स्तर पर तिरंगा यात्रा कलेक्ट्रेट परिसर से शुरू होकर सेशन कोर्ट चौराहा, रेलवे स्टेशन चौराहा, गोल प्याऊ चौराहा होते हुए सूचना केंद्र तक निकाली गई। इस दौरान बच्चों तथा आमजन में गजब का उत्साह दिखा। छात्र छात्राओं ने यात्रा के दौरान भारत माता के जयकारे लगाए। वंदे मातरम् के नारों से शहर के चौक चौराहे गूंज उठे।
सीईओ जिला परिषद श्री शिवपाल जाट ने बताया कि स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर प्रदेश में उत्सव का माहौल बने और प्रदेशवासियों में गर्व की भावना का संचार हो, इसके लिए ‘हर घर तिरंगा अभियान‘ के तहत तिरंगा कार्यक्रमों का आयोजन किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि आजादी के अमृत महोत्सव के तहत प्रारम्भ हुआ ‘हर घर तिरंगा अभियान‘ प्रत्येक देशवासी को देश के प्रति अपने प्रेम को दर्शाने का अवसर प्रदान करता है। इसलिए जिलेवासी घर घर तिरंगा अवश्य फहराएं।
इन कार्यक्रमों की श्रृंखला में रविवार 11 अगस्त को तिरंगा रैली (साईकिल बाइक तथा ट्रैक्टर रैली) निकाली जाएगी। सोमवार 12 अगस्त को जनसहभागिता के साथ एक बड़ी तिरंगा दौड़ / मैराथन दौड़ की जाएगी।
13 से 15 अगस्त तक तिरंगा केनवास, तिरंगा प्रतिज्ञा, तिरंगा सेल्फी, तिरंगा ट्रिब्यूट की जाएगी। सभी कार्यक्रमों में तिरंगा प्रतिज्ञा भी दिलाई जाएगी। हर घर तिरंगा फहराया जाएगा, तिरंगा के साथ सेल्फी harghartrianga.com साईट पर अपलोड की जा सकती है। 14 अगस्त को स्थानीय कारीगरों को अपने उत्पाद प्रदर्शन / विक्रय का अवसर प्रदान किये जाने के लिए तिरंगा मेला लगाया जाएगा तथा तिरंगा कॉन्सर्ट किया जाएगा।