Breaking News

हरियाणा में मजबूत विपक्ष, सरकार की कार्यशैली पर रहेगी पैनी निगाह: दीपेंद्र हुड्डा

फरीदाबाद से बी.आर. मुराद की रिपोर्ट

फरीदाबाद: पृथला विधानसभा में सांसद दीपेंद्र हुड्डा ने कहा कि भाजपा सरकार को जनता से किए गए वादे पूरे करने होंगे। उन्होंने सरकार की छह महीने की कार्यशैली को पूरी तरह विफल करार देते हुए कहा कि भाजपा ने जनता के कल्याण के लिए नहीं, बल्कि उन्हें धोखा देने के लिए सरकार बनाई है।

जनता ने कांग्रेस को मजबूत विपक्ष की भूमिका सौंपी”

दीपेंद्र हुड्डा ने कहा कि हरियाणा की जनता भाजपा सरकार से निराश है और विधानसभा चुनावों में कांग्रेस को भाजपा के बराबर वोट देकर मजबूत विपक्ष की जिम्मेदारी सौंपी है। कांग्रेस पार्टी सकारात्मक विपक्ष के रूप में सरकार पर जनता से किए गए हर वादे को पूरा करने का दबाव बनाएगी। उन्होंने भाजपा पर निशाना साधते हुए कहा कि “भाजपा ने जनादेश को मैनेज कर सत्ता हासिल की, लेकिन जनता का समर्थन कांग्रेस के साथ है।”

“पृथला की जनता ने अपना विश्वास कांग्रेस को दिया

हुड्डा ने रविवार को पृथला स्थित लोटस गार्डन में आयोजित धन्यवाद समारोह में बतौर मुख्य अतिथि शिरकत की। कार्यक्रम की अध्यक्षता प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष चौधरी उदयभान ने की। इस दौरान हजारों की संख्या में मौजूद लोगों का आभार जताते हुए उन्होंने कहा कि “पृथला की जनता ने विधायक रघुबीर तेवतिया को 21 हजार से अधिक वोटों से विजयी बनाकर कांग्रेस पर भरोसा जताया है।” उन्होंने आश्वासन दिया कि हरियाणा के 36 विधायक और 5 सांसद मिलकर जनता के सम्मान और विकास की लड़ाई लड़ेंगे।

“2029 के लिए अभी से संघर्ष की जरूरत”

दीपेंद्र हुड्डा ने कहा कि कांग्रेस 2029 में भाजपा के खिलाफ जनता का समर्थन जुटाने के लिए अभी से संघर्ष करेगी। इस मौके पर समारोह में जुटी भारी भीड़ ने दोनों हाथ उठाकर हुड्डा के हर संघर्ष में अगुवा की भूमिका निभाने का संकल्प लिया।

“हरियाणा में बेरोजगारी और नशाखोरी बढ़ी”

सांसद हुड्डा ने भाजपा सरकार की नीतियों की कड़ी आलोचना करते हुए कहा कि हरियाणा बेरोजगारी, नशाखोरी और आर्थिक संकट से जूझ रहा है। उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार ने एचकेआरएन के जरिये लगे कर्मचारियों को पक्का करने का वादा किया था, लेकिन अब उन्हें हटाने की तैयारी हो रही है। इसी तरह, बीपीएल कार्ड बनवाने की बात कही गई थी, लेकिन अब तेजी से कार्ड रद्द किए जा रहे हैं।

“भाजपा घोटालों की सरकार”

प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष उदयभान ने भाजपा सरकार को घोटालों की सरकार करार देते हुए कहा कि नगर निगम में 200 करोड़ का घोटाला, अवैध खनन, शराब, रजिस्ट्री और भर्ती घोटाले सहित कई घोटाले इस सरकार के नाम हैं। उन्होंने भाजपा पर गरीब, दलित, पिछड़ा और मध्यम वर्ग विरोधी मानसिकता अपनाने का आरोप लगाया और चुनावी वादे पूरे करने की मांग की।

“जनता के विश्वास पर खरा उतरूंगा” – विधायक रघुबीर तेवतिया

कार्यक्रम के आयोजक विधायक रघुबीर तेवतिया ने जनता को आश्वस्त किया कि “भले ही हम विपक्ष में हैं, लेकिन पृथला क्षेत्र के विकास और जनता के सम्मान के लिए हर स्तर पर संघर्ष करेंगे।” उन्होंने 2029 के विधानसभा चुनाव में कांग्रेस की जीत सुनिश्चित करने का संकल्प भी दिलाया।

समारोह में मौजूद प्रमुख नेता

इस अवसर पर पूर्व विधायक नीरज शर्मा, विजय प्रताप सिंह, रोहित नागर, पराग शर्मा, मास्टर ऋषिपाल, प्रदेश प्रवक्ता तरुण तेवतिया, सुमित गौड़, अब्दुल गफ्फार कुरैशी, डॉ. मुकेश भाटी, रिंकू चंदीला, ठाकुर राजा राम, वेदपाल दायमा, डालचंद डागर, पवन रावत, कृष्ण अत्री, संजय सोलंकी, रेणु चौहान, सविता चौधरी, पूनम सिनसिनवार समेत बड़ी संख्या में गणमान्य लोग मौजूद रहे।

 

 

About IBN NEWS

It's a online news channel.

Check Also

श्री सिद्धदाता आश्रम में धूमधाम से मनी होली, भजनों पर झूमे भक्त

फरीदाबाद: सूरजकुंड रोड स्थित श्री सिद्धदाता आश्रम श्री लक्ष्मी नारायण दिव्य धाम में होली का …