फरीदाबाद से बी.आर.मुराद की रिपोर्ट
फरीदाबाद:विधायक राजेश नागर के निवास पर पहुंचे प्रदेश भाजपा प्रभारी एवं राज्यसभा सांसद बिप्लब कुमार देव की उपस्थिति ने कार्यकर्ताओं में जोश भरा।
यहां नागर के नेतृत्व में दर्जनों सरपंचों,पंचायत प्रतिनिधियों एवं 84 पाल की सरदारी ने बिप्लब देव को पगड़ी बांधी। बिप्लब देव के यहां पहुंचने पर विधायक राजेश नागर ने सैकड़ों की संख्या में मौजूद कार्यकर्ताओं के साथ उनका जोरदार स्वागत किया। 84 पाल सरदारी ने उन्हें मान सम्मान की प्रतीक हरियाणवी पगड़ी बांधी। विधायक के पिता रूप सिंह नागर ने उन्हें सम्मान की प्रतीक शॉल ओढ़ाई।
हरियाणा प्रदेश भाजपा प्रभारी बिप्लब देव को अपने बीच देखकर कार्यकर्ता खुशी से झूम उठे। बिप्लब देव ने भी मौजूद भाजपा कार्यकर्ताओं से भी हालचाल जाना। इस अवसर पर विधायक राजेश नागर ने कहा कि पार्टी का एक साधारण से कार्यकर्ता से लेकर ऊपर शीर्ष पर बैठे पदाधिकारी तक भारत भूमि के लिए कार्य करने के लिए प्रतिबद्ध हैं।
यहां पार्टी निर्देश देती है और कार्यकर्ता सेवा में रहता है। यहां सबसे पहले देश और देशवासियों की सेवा ही हमारा मूलमंत्र है जिसकी एक अच्छी छवि हमें हमारे प्रभारी बिप्लब कुमार देव के रूप में भी दिखती है।
इस अवसर पर वेद प्रकाश अधाना सरपंच तिगांव अधाना पट्टी,विक्रम प्रताप नागर सरपंच तिगांव,रमेश पीलवान सरपंच महमूदपुर,कृष्ण दीक्षित कांवरा, रतन एडवोकेट कबूलपुर,अजीत सरपंच सिडौला,बलवीर सरपंच शाहबाद,ललित चौहान सरपंच लालपुर,रवि सरपंच महावतपुर,राजवीर सरपंच मंझावली,सुरेश त्यागी घुड़ासन,कैप्टन गिरधारी लाल सरपंच भुआपुर,दयानंद नागर, महीपाल आर्य पूर्व सरपंच मिर्जापुर,हरीचंद नागर,अमन नागर,राजेंद नागर,जिला पार्षद संदीप भाटी अमीपुर,एडवोकेट सुनील कुमार,सुखबीर अधाना,जसवंत अधाना,अजब सिंह चंदीला,पूर्व पार्षद राजेश तंवर,गिर्राज शर्मा,लोकेश बैंसला, सुरेंद्र बिधूड़ी,नेत्रराम चंदीला,बृजेश ठाकुर,जेपी गौड़,वासुदेव भारद्वाज,प्रदीप त्रिपाठी,देवेंद्र अलग,मनीष झा, कृष्ण पंडित आदि प्रमुख रूप से मौजूद थे।