फरीदाबाद से बी.आर.मुराद की रिपोर्ट
फरीदाबाद:चिकित्सा क्षेत्र में अग्रणीय एसएसबी हार्ट एंड मल्टीस्पेशलिटी हॉस्पिटल में विश्व हृदय दिवस पर निःशुल्क हृदय जांच शिविर का आयोजन किया गया। शिविर में करीब 350 मरीजों ने अपनी जांच करवाई। शिविर में आए मरीजों की बीपी,शुगर,ईसीजी,ईको इत्यादि जांचें निशुल्क की गई। शिविर में वरिष्ठ हृदय विशेषज्ञ एवं अस्पताल के निदेशक डा.एस.एस.बंसल,डा.सिद्धांत बंसल,डा.अजय बालिया,डा.चेतन स्वरुप,डा.रिद्धिका मुंजाल,डा. राजीव चोधरी व डा.सुरेन्द्र कुमार मीणा आदि ने मरीजों की जांच की और उन्हें निःशुल्क परामर्श दिए।
इस मौके पर डा.एस.एस. बंसल ने बताया कि भारत में हृदय के मरीजों की संख्या लगातार बढ़ती जा रही है,इसका मुख्य कारण जहां सही खान-पान न होना है वहीं जागरुकता की कमी भी हृदय रोगों को बढ़ावा देती है,इसलिए हमें समय-समय पर अपने हृदय की जांच करवानी चाहिए ताकि भविष्य में किसी भी अप्रिय घटना से बचा जा सके। उन्होंने कहा कि एसएसबी अस्पताल समय-समय पर इस प्रकार के निःशुल्क जांच शिविर लगाकर अपने सामाजिक दायित्व का निर्वहन करता रहता है।