मुदस्सिर हुसैन IBN NEWS
मवई अयोध्या – एक दिवसीय हजरत दादा कुतुब अली शाह क्रिकेट टूर्नामेंट का आयोजन ग्राम पंचायत वाजिदपुर में किया गया, जिसमें इलाके की बेहतरीन टीमों ने भाग लिया,कार्यक्रम के मुख्य अतिथि ग्राम प्रधान पद के प्रत्याशी एक लाख अहमद उर्फ बबलू,व क्षेत्र पंचायत सदस्य प्रत्याशी गुलजार अहमद के द्वारा संयुक्त रूप से फीता काट कर उद्घाटन किया गया।
हजरत दादा कुतुब अली शाह ग्रांउड में क्रिकेट प्रेमी ने मैच का आनंद लिया। प्रधान पद के प्रत्याशी बबलू अंसारी ने दोनों टीमों से परिचय प्राप्त कर उनकी हौंसला अफजाई की,इस मौके उन्होंने कहा कि खेल आपसी भाईचारे का प्रतीक है। इसमें किसी की हार जीत नहीं होती है। बल्कि खेल से शारीरिक,मानसिक,और बौद्धिक क्षमता का विकास होता हैं। यही नहीं खेल गंगा जमुनी एकता का प्रतीक माना गया है।
आपको बता दें कि इस टूर्नामेंट में कई टीमों ने हिस्सा लिया,इस मौके पर गुड्डू मास्टर,निसार अहमद, नबी अहमद,एखलाक अहमद उर्फ गुड्डू, सिद्दीकी सैफी,अंसार अहमद, मोहम्मद दानिश, मोहम्मद इस्माइल, समाचार लिखे जाने तक मैच देर शाम तक चल रहा था। इस मौके पर गांव सहित आस पास से बड़ी तादाद में दर्शक मौजूद थे।