(प्रमोद कुमार गर्ग)
भीलवाड़ा, 27 अगस्त। सेठ मुरलीधर मानसिंहका राजकीय कन्या महाविद्यालय में खेल विभाग, राष्ट्रीय सेवा योजना के संयुक्त तत्वावधान में प्राचार्य डॉ सावन कुमार जांगिड़ की अध्यक्षता में मंगलवार को राष्ट्रीय खेल सप्ताह का शुभारंभ किया गया।
महाविद्यालय की प्राचार्य ने छात्राओं को विद्यार्थी जीवन में खेलों के महत्व के बारे में बताते हुए खेल गतिविधियों में अधिकतम भागीदारी के लिए प्रोत्साहित किया। मंगलवार को महाविद्यालय में लंगडी रेस एवं रूमाल झपट्टा खेल प्रतियोगिताएं आयोजित की गई, जिसमें महाविद्यालय के संकाय सदस्यों, एनएसएस, स्वयंसेविकाओं, एनसीसी कैडेट्स एवं छात्राओं ने उत्साह पूर्वक भाग लिया ।
खेल प्रभारी सुधा नवल ने बताया कि महाविद्यालय में 31 अगस्त तक राष्ट्रीय खेल सप्ताह का आयोजन किया जाएगा। खेल सप्ताह में प्रतिदिन विभिन्न खेल गतिविधियां आयोजित की जाएगी।
राष्ट्रीय सेवा योजना कार्यक्रम अधिकारी रीना सालोदिया, डॉ अंजली अग्रवाल एवं कृष्ण कुमार मीणा ने सक्रिय भागीदारी निभाई ।