यूपी गाजीपुर:
ऐकर: जिले मे 25 साल से अति गरीब व दलित के उत्थान के काम मे जुटी समर्पण संस्था के कार्यक्रम मे पहुचे योगी सरकार के आयुष मंत्री दयाशंकर मिश्र ने इस कार्यक्रम को देख भावविभोर हो गये।
बीओ =1 उन्होने आयोजको को धन्यवाद देते हुए दलितो के खिचड़ी सहभोग मे दलितो के साथ खिचड़ी भी खाया और संस्थान के संजीव गुप्त को इस सराहनीय कार्य के लिए साधुवाद भी दिया।इस अवसर पर उन्होने कहा कि सेवा समर्पण संस्थान जैसी संस्थाओं के माध्यम से ही आज अपनी सनातन संस्कृति पुनः प्रतिष्ठित हुई है।
बीओ=2 संजीव गुप्त ने कहा कि ग़ाज़ीपुर पूर्वी उत्तर प्रदेश के वनवासी एवं महादलित समाज के सर्वांगीण विकास का केंद्र बन चुका है जो हम सभी के लिए गौरव की बात है। इस समारोह में सभी वनवासी पुरुष व महिलाओं के साथ सभी अतिथियों ने खिचड़ी सहभोज का आनंद लिया व उपहार स्वरूप उन्हें कंबल भी वितरित किया गया है।
राकेश की रिपोर्ट